How to Close Demat Account: जैसे हम सेविंग अकाउंट के जरिए पैसों का लेन-देन करते हैं, वैसे ही डीमैट अकाउंट से शेयरों की खरीदारी और बिकवाली की जाती है। पर क्या आप जानते हैं कि सेविंग अकाउंट खोलने के साथ ही कई बैंक चुपके से आपका डीमैट अकाउंट भी खोल देते हैं। ऐसे कई केस भारत के शहरों से देखने को मिले हैं। इसका नुकसान ये है कि आपको हर साल भारी भरकम फीस बैंकों को चुकानी होती है। इसलिए अगर यूज नहीं कर रहे हैं तो इसे बंद करना ही उचित रहता है। साल 2016 के बाद से डीमैट अकाउंट खोलने वालों में 32 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि केवल 10 फीसदी ही लोग अपने डीमैट के साथ एक्टिव हैं।
ये है अकाउंट बंद करने का तरीका
डीमैट अकाउंट खोलने का तरीका तो ऑनलाइन है, पर अगर आप इसे बंद कराना चाहते हैं तो आपको NSDL के DP (Depository Participants) कार्यालय में जाना होगा। वहां पर पैन कार्ड से लेकर कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे। इसके बाद क्लोजिंग फॉर्म या तो कार्यालय से नहीं तो डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट की वेबसाइट से लेकर वहां जमां करा दें। इस फॉर्म के साथ आपको डीमैट अकाउंट ID के साथ बैंक की ID भी देनी होगी।
10 दिन के अंदर बंद हो जाएगा डीमैट अकाउंट
नाम, पता जैसी डिटेल्स भरने के बाद रिजन देना होगा कि क्यों आप अकाउंट बंद कर रहे हैं। इस फॉर्म को साइन करके ऑफिस में जमा कर दें। ध्यान रखें कि जब आप अकाउंट बंद कर रहे हों तो सभी पुराने बकाया क्लियर हो जाने चाहिए। नहीं तो अकाउंट बंद नहीं होगा। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो 10 दिन के अंदर आपका डीमैट अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- कार लेने का है प्लान? जानें कौन दे रहा सबसे सस्ता Car Loan!
नहीं करेंगे बंद तो देना होगा 200 से 500 रुपए की फीस
अगर आप डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और बंद भी नहीं कर रहे हैं तो सालाना इसके लिए 200 से 500 रुपए तक फीस भरनी पड़ सकती है। इसलिए जल्द से जल्द अपने अकाउंट को बंद कर दें।