---विज्ञापन---

बिजनेस

Delhi Power Cut: आज दिल्ली के कई हिस्सों में रहेगी ब‍िजली गुल, जानें कौन से इलाके रहेंगे प्रभाव‍ित

द‍िल्‍ली के कुछ इलाकों में आज पावर कट होने वाली है. अगर आप द‍िल्‍ली में रहते हैं तो आपको ये मालूम होना चाह‍िए क्‍या आपके इलाके भी पावरकट से प्रभाव‍ित रहेंगे? यहां जान‍िये क‍ि द‍िल्‍ली के क‍िन क्षेत्रों में आज ब‍िजली गुल रहने वाली है.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 27, 2026 11:44
द‍िल्‍ली में आज ब‍िजली कटौती

दिल्ली के कुछ इलाकों में आज 27 जनवरी को बिजली गुल रहेगी, लेकिन यह कोई खराबी नहीं है. बिजली विभाग खुद जानबूझकर बिजली काट रहा है ताकि आगे चलकर आपको कोई बड़ी समस्या न हो. जैसे हम अपनी गाड़ी की सर्विस कराते हैं, वैसे ही मोहल्लों में लगे बड़े ट्रांसफॉर्मर की जांच (Preventive Maintenance) हो रही है ताकि वे अचानक फुक न जाएं. इसके अलावा 11KV फीडर और HVDS जैसे सिस्टम को सुधारा जा रहा है ताकि वोल्टेज कम-ज्यादा होने की समस्या खत्म हो.

यह भी पढ़ें : Budget Expectation: क्‍या सस्‍ता होने वाला है सोना चांदी! सरकार उठा सकती है कदम

---विज्ञापन---

सर्दी और आने वाले मानसून से पहले उन टहनियों को काटा जा रहा है जो बिजली के तारों से टकराकर स्पार्किंग या आग लगने का खतरा पैदा करती हैं.

आपको क्या ध्यान रखना चाहिए?

ज्यादातर इलाकों में यह कटौती सुबह 10 बजे से शाम 4-5 बजे के बीच टुकड़ों में की जाएगी. अगर आपके घर में बिजली से चलने वाली मोटर है, तो पानी पहले ही भरकर रख लें. अगर आप घर से ऑफिस का काम कर रहे हैं, तो लैपटॉप और पावर बैंक चार्ज रखें.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : Indian Railway Rule: रेलवे ने बदले न‍ियम, अब एक दर्जन ट्रेनों में नहीं म‍िलेगी RAC टिकट; देखें पूरी लिस्ट

कौन से इलाके प्रभावित हैं?
यह कटौती पूरी दिल्ली में एक साथ नहीं है. यह मुख्य रूप से नरेला, बवाना, नांगलोई, मुंडका, ओखला और लक्ष्मी नगर के कुछ हिस्सों में छोटे-छोटे ब्लॉक्स (नियोजित तरीके से) की जा रही है. आप अपने बिजली बिल पर लिखे CA नंबर का उपयोग करके टाटा पावर या BSES के ऐप पर देख सकते हैं कि आपके घर की बत्ती कब जाएगी और कब आएगी.

मौसम का असर:
आज दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी का अनुमान है. ऐसे में कई बार सुरक्षा के लिहाज से या शॉर्ट-सर्किट से बचने के लिए डिस्कॉम (Discoms) कुछ इलाकों की बिजली थोड़ी देर के लिए बंद कर देते हैं.

पानी की समस्या:
बिजली के अलावा, दिल्ली जल बोर्ड ने आज वार्षिक सफाई के कारण राजधानी के लगभग 44 इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होने का अलर्ट भी जारी किया है.

First published on: Jan 27, 2026 11:44 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.