---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR वालों को आज खाना होगा महंगा टमाटर, डिस्काउंट वाली सब्जी नहीं मिलेगी!

Delhi-NCR Tomatoes: 200 रुपये किलो के पार पहुंचा लाल टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ NCCF की तरफ से सस्ते टमाटर दिल्ली एनसीआर के लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा था लेकिन आज टमाटर लाने वाले ट्रकों की वजह से आज दिल्ली वालों को अपनी जेब ढीली ज्यादा करनी होगी […]

Edited By : Deepak Dwivedi | Updated: Aug 10, 2023 21:25
Share :
Tomato Price

Delhi-NCR Tomatoes: 200 रुपये किलो के पार पहुंचा लाल टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ NCCF की तरफ से सस्ते टमाटर दिल्ली एनसीआर के लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा था लेकिन आज टमाटर लाने वाले ट्रकों की वजह से आज दिल्ली वालों को अपनी जेब ढीली ज्यादा करनी होगी और महंगा टमाटर खाना पड़ेगा। आज NCCF की तरफ से सस्ते टमाटर उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

NCCF की तरह से ट्वीट करके यह जानकारी दी गई है की ट्रकों की कमी व उपलब्धता नहीं हो पाने की देरी की वजह से आज टमाटर का वितरण नहीं हो पाएगा। गौरतलब है कि टमाटर के ऊंचे छूते दाम को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश व अन्य जगहों पर सस्ते दामों पर लोगों तक टमाटर पहुंचाया जा रहा था। जिसकी कीमत बाजार के दाम से कम मात्र पहले 90 रुपए और फिर कुछ दिनों 70 रुपए के रेट में मुहैया कराया जाने लगा। जिससे लोगों को इस महंगाई से थोड़ी राहत तो जरूर मिली।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – पावर बैंक लेकर करने जा रहे हवाई यात्रा तो जान लें ये 3 नियम, वरना पड़ेगा भारी

 

---विज्ञापन---

वहीं, नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स ONDC के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में 10 हजार किलो टमाटर दिल्ली में सस्ते बेचे जा चुके हैं। NCCF की तरफ से ONDC को पिछले हफ्ते 2 हजार किलो ग्राम का आवंटित किया गया था जो दोपहर होते होते बिक गया। यानी साफ है टमाटर की डिमांड बहुत ज्यादा बनी हुई है ऐसे में सस्ते टमाटर खरीदने की चाह में लोग ज्यादा से ज्यादा खरीद रहे हैं।

कब तक सस्ते होंगे दाम

आपको बता दें कि कर्नाटका, महाराष्ट्र ,आंध्र प्रदेश से यह टमाटर लाया जा रहा है जो उत्तर प्रदेश, राजस्थान ,दिल्ली ,बिहार में सप्लाई किया जा रहा है। वहीं NCCF के मुताबिक 15 दिनों में दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सस्ते दर पर 560 टन टमाटर बेचे जा चुके हैं। गौरतलब है की टमाटर अभी भी बाजार में 200 से 250 रुपए तक बिक रहा है। जानकारों के मुताबिक अभी थोड़ा और समय लगेगा टमाटर के दाम नीचे आने में जब तक नई फसल नहीं आ जाती है।

HISTORY

Written By

Deepak Dwivedi

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 01, 2023 04:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें