---विज्ञापन---

Deepfake फोटो-वीडियो बनाने पर कितनी सजा? जानें क्या कहते हैं नियम

Deepfake video legal rights: डीपफेक वीडियो के बढ़ते मामले को देखते हुए इसे कानूनन जुर्म बताया गया है। जानिए ऐसे फोटोज-वीडियोज बनाने वाले पर किस तरह की कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

Edited By : Deeksha Priyadarshi | Updated: Apr 24, 2024 22:55
Share :
Deepfake video
Deepfake video

Deepfake video legal rights: ऐसे कई फेमस सेलेब्स हैं, जो पिछले दिनों डीपफेक वीडियो का शिकार हुए थे। आज भी सोशल मीडिया पर सेलेब्स के कई फेक फोटोज वीडियोज वायरल हैं। सरकार ने डीपफेक मामले को गंभीर बताया है। इसमें दोषी पाए जाने पर जेल और जुर्माने का प्रावधान है।

3 साल और 1 लाख का जुर्माना

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 66D का हवाला देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया, मोबाइल फोन या कंप्यूटर का उपयोग करके फोटोज और वीडियोज का इस्तेमाल करने वाले को 3 साल की जेल और एक लाख का जुर्माना हो सकता है।

---विज्ञापन---

हमेशा के लिए डिसेबल हो जाएगा अकाउंट

डीपफेक के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने सोशल मीडिया साइट्स को किसी भी फोटोज और वीडियोज को प्राइमरी सोर्स आइडेंटिफाई करने के लिए कहा है। इसके साथ ही ऐसा करने वाले लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि ऐसा करने वाले व्यक्ति का अकाउंट हमेशा के लिए डिसेबल कर दिया जाएगा।

मानहानि का हो सकता है केस

भारतीय दंड सहिता की धारा 499 और 500 के तहत मानहानि का मामला बनता है। जिस भी व्यक्ति ने वीडियो बनाया है, उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर हो सकता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deeksha Priyadarshi

First published on: Apr 24, 2024 10:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें