Cash Deposit Through UPI: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा UPI को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है। अगर आप यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो बहुत जल्द एक सुविधा आने वाली है। इस तरह आप आसानी से UPI का इस्तेमाल करके कैश डिपॉजिट कर पाएंगे।
आपको बता दें कि आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025 की पहली मौद्रिक नीति बैठक में बड़ा ऐलान किया है। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि जल्द ही यूपीआई के जरिए कैश डिपॉजिट करने के लिए मशीन का इस्तेमाल कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस सर्विस से कस्टमर्स को बड़ी सहुलियत मिलेगी और कैश जमा करने लिए बैंक भी नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ-साथ अगर बैंक आपसे काफी दूर है तो आप यूपीआई के जरिए ही कैश जमा कर पाएंगे।
Post Monetary Policy Press Conference by Shri Shaktikanta Das, RBI Governor- April 05, 2024 at 12 noon https://t.co/Drgdv0OmiA
— ReserveBankOfIndia (@RBI) April 5, 2024
---विज्ञापन---
ATM कार्ड रखने की जरूरत नहीं
ऐसे में, अगर यूपीआई से कैश डिपॉजिट की फैसिलिटी आती है तो आपको जेब में कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे ATM कार्ड खोने या बनवाने की परेशानी भी दूर हो जाएगी। अगर आपका ATM कार्ड चोरी भी हो जाता है तो उसे ब्लॉक करवाने के बाद भी कैश डिपॉजिट करने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
कैसे उठा सकेंगे लाभ?
अभी तक कैश जमा करने या निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत पड़ती है लेकिन जब यह सुविधा आ जाएगी तो आपको डेबिट कार्ड रखने की कोई जरूरत नहीं होगी। आरबीआई बहुत जल्द एटीएम मशीन पर यूपीआई से जुड़ी यह नई सुविधा लेकर आएगा। इस तरह के आप थर्ड पार्टी ऑनलाइन पेमेंट ऐप के इस्तेमाल से एटीएम मशीन से UPI के जरिए कैश जमा कर पाएंगे।
रेपो रेट को लेकर क्या बोला आरबीआई?
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2025 की पहली RBI मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग में रेपो रेट को 6.50 परसेंट पर स्थिर रखा गया है।
यह भी पढ़ें: UPI जानते हैं, PPI के बारे में पता है कुछ? RBI जल्द करेगा बड़ा ऐलान