Top 3 Bank For Fixed Deposit: सेविंग्स जितनी ज्यादा किसी पर्सन के पास होती हैं, वो उतना ही चैन की नींद लेता है। इसलिए हम सभी की कोशिश होनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा सेविंग की जाए। अब ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस सेक्टर के जरिए अपनी बचत करना चाहते हैं। कई लोग बैंक पर भरोसा करते हैं तो कई शेयर मार्केट के जरिए पैसा बनाते हैं। आज के समय में देखा जा रहा है कि बैंक महंगाई को देखते हुए बचत को निवेश में बदल रहीं हैं। यानी जहां पहले पैसे को सिर्फ सुरक्षित रखा जाता था, अब उस पर ज्यादा से ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। तो चलिए बताते हैं आपको कि अगर आप भी एफडी करने जा रहे हैं तो इन 3 बैंकों को एक बार जरूर देख लें।
केनरा बैंक (Canara Bank)
एफडी के मामले में इस समय केनरा बैेक आगे चल रहा है। 2 करोड़ से नीचे अगर आप एफडी करते हैं तो ये बैंक आपको 4 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी की ब्याज अपने ग्राहकों को देता है। साथ में कई स्कीम भी केनरा बैंक समय-समय पर देता रहता है।
पीएनबी (PNB)
केनरा बैंक के बाद देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी की बारी आती है। पीएनबी (PNB) अपने ग्राहकों को 2 करोड़ से नीचे एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक ब्याजा देता है। स्कैम के सामने आने के बाद से पीएनबी ने अपनी पॉलिसी में कई बदलाव किए हैं, जिससे अब पूरे विश्वास के साथ इस बैंक के साथ जाया जा सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
आखिर में तीसरी नंबर है प्राइवेट सेक्टर का बड़े बैंक आईसीआईसीआई की। आईसीआईसीआई ने अपनी शानदार सर्विस के जरिए ग्राहकों को खुश किया है। एफडी की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक 2 करोड़ से नीचे बचत पर 3 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी तक ब्याज देता है। तो ये वो 3 बैंक हैं जिनमें आप अपनी एफडी के लिए जा सकते हैं।