---विज्ञापन---

बिजनेस

Budget 2026: राष्ट्रपति से मुलाकात से लेकर दही चीनी ख‍िलाने तक, जानें क्‍या-क्‍या है बजट-डे की परंपरा?

Budget 2026: रव‍िवार को इस बार बजट पेश क‍िया जा रहा है. इसके साथ ही हमेशा की तरह इस बार भी कुछ परंपराओं को भी न‍िभाया जाएगा. व‍ित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की पहली ऐसी व‍ित्‍त मंत्री हैं, जो लगातार नौवीं बार बजट पेश कर रही हैं. आइये जानते हैं क‍ि बजट-डे पर उनका शेड्यूल क्या रहने वाला है.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 31, 2026 21:11
बजट डे के द‍िन न‍िर्मला सीतारमण का क्‍या होगा शेड्यूल

Budget 2026: बजट के दिन (1 फरवरी) वित्त मंत्री का शेड्यूल काफी व्यस्त और परंपराओं से भरा होता है. क्‍योंक‍ि इस बार 1 फरवरी 2026 को रविवार है, फिर भी परंपरा के अनुसार बजट सुबह 11 बजे ही पेश किया जाएगा. इस बार कई चीजें पहली बार हो रही हैं. जैसे क‍ि पहली बार रव‍िवार के द‍िन बजट पेश क‍िया जा रहा है. इस साल बजट रविवार को होने के बावजूद स्टॉक मार्केट (BSE/NSE) सामान्य रूप से खुले रहेंगे, ताकि बजट घोषणाओं पर बाजार तुरंत प्रतिक्रिया दे सके. आइये आपको बताते हैं क‍ि बजट डे के द‍िन, देश के व‍ित्‍त मंत्री का शेड्यूल क्‍या होता है:

Gold Silver Rate: बजट के बाद चढ़ेगा या ग‍िरेगा सोने चांदी का भाव? जानें क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट

---विज्ञापन---

सुबह 8:45 – 9:00 बजे: नॉर्थ ब्लॉक से रवानगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी टीम (वित्त राज्य मंत्रियों और सचिवों) के साथ नॉर्थ ब्लॉक (वित्त मंत्रालय) से बाहर निकलती हैं. यहां सबसे पहला फोटो सेशन होता है, जहां वह बजट का डिजिटल बही-खाता (टैबलेट) मीडिया को दिखाती हैं.

Budget Expectation 2026: सरकार दे सकती है इंश्‍योरेंस सेक्‍टर को तोहफा, क्‍या सस्‍ता होगा बीमा?

---विज्ञापन---

सुबह 9:15 बजे: राष्ट्रपति भवन में मुलाकात
वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन पहुंचती हैं. यहां वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करती हैं. राष्ट्रपति वित्त मंत्री को औपचारिक रूप से बजट पेश करने की अनुमति देती हैं. एक पुरानी रस्म के तौर पर राष्ट्रपति वित्त मंत्री को दही-चीनी खिलाकर शुभकामनाएं देती हैं.

Budget 2026: पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म हो जाएगी इस बार? जानें क्‍या कहते हैं टैक्स एक्सपर्ट

सुबह 10:00 बजे: संसद भवन आगमन
राष्ट्रपति से अनुमति लेने के बाद वित्त मंत्री सीधे संसद भवन पहुंचती हैं. यहां भी मुख्य गेट पर मीडिया के लिए एक छोटा फोटो सेशन होता है.

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारी कर सकते हैं हड़ताल! बैंक से लेकर रेलवे तक कहां-कहां पड़ेगा असर?

सुबह 10:15 बजे: कैबिनेट की विशेष बैठक
संसद भवन के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होती है. इस संक्षिप्त बैठक में कैबिनेट औपचारिक रूप से बजट को अपनी मंजूरी देती है. कैबिनेट की हरी झंडी के बिना बजट पेश नहीं किया जा सकता.

Budget 2026: पिछले 5 साल में रेलवे को कितना फंड मिला? इस साल क‍ितना म‍िल सकता है?

सुबह 11:00 बजे: बजट भाषण की शुरुआत
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर वित्त मंत्री को बजट पेश करने के लिए आमंत्रित करते हैं. इसके बाद निर्मला सीतारमण अपना बजट भाषण शुरू करती हैं. यह आमतौर पर 90 मिनट से 2 घंटे तक चलता है. निर्मला सीतारमण के नाम सबसे लंबा बजट भाषण (2 घंटे 42 मिनट) देने का रिकॉर्ड है.

Budget Expectation: क्‍या 6000 रुपये से बढ़कर 9000 रुपये हो जाएगी PM Kisan की राश‍ि? क‍िसानों को बजट से क्‍या-क्‍या उम्‍मीदें

दोपहर 1:00 – 1:30 बजे: भाषण का समापन
भाषण खत्म होने के बाद वित्त मंत्री बजट की प्रति और संबंधित दस्तावेज (जैसे फाइनेंस बिल) सदन के पटल पर रखती हैं. इसके तुरंत बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है.

दोपहर 3:00 – 4:00 बजे: प्रेस कॉन्फ्रेंस
बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री नेशनल मीडिया सेंटर में एक विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस करती हैं. यहां वह बजट की बारीकियों पर पत्रकारों के सवालों के जवाब देती हैं और मुख्य घोषणाओं की व्याख्या करती हैं.

First published on: Jan 31, 2026 09:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.