---विज्ञापन---

Budget 2023: पीएम किसान सम्मान निधि में बढ़ोत्तरी कर सकती है सरकार! होगा ये बदलाव

Budget 2023: आगामी बजट से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों के लोग केंद्र सरकार के फैसलों और घोषणाओं से काफी उम्मीदें लगा रहे हैं। सिर्फ आम जनता या वेतनभोगी व्यक्ति ही नहीं बल्कि किसान समुदाय भी मोदी सरकार की कुछ बड़ी घोषणाओं का इंतजार कर रहा है। सरकार बजट में किसानों के लिए करेगी […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jan 13, 2023 12:03
Share :

Budget 2023: आगामी बजट से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों के लोग केंद्र सरकार के फैसलों और घोषणाओं से काफी उम्मीदें लगा रहे हैं। सिर्फ आम जनता या वेतनभोगी व्यक्ति ही नहीं बल्कि किसान समुदाय भी मोदी सरकार की कुछ बड़ी घोषणाओं का इंतजार कर रहा है।

सरकार बजट में किसानों के लिए करेगी बड़ी घोषणाएं

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बजट 2023 में केंद्र सरकार किसानों के लिए कुछ बड़े सरप्राइज लेकर आ सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2018 में किसानों के लिए शुरू की गई योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती हैं।

---विज्ञापन---

योजना के तहत किसानों को हर साल दी जाने वाली 6000 रुपये की आर्थिक सहायता में इजाफा होने की उम्मीद है। किसानों की आय दोगुनी करने के मकसद से सरकार यह फैसला ले सकती है।

और पढ़िए – Budget 2023: पीएम किसान सम्मान निधि में बढ़ोत्तरी कर सकती है सरकार! होगा ये बदलाव

---विज्ञापन---

तीन नहीं अब चार किश्तों में आएगी पेमेंट

मीडिया रिपोर्ट्स में आगे दावा किया गया कि पीएम किसान लाभार्थियों को तीन किश्तों में दी जाने वाली राशि अब चार किस्तों में दी जा सकती है। यानी अगर राशि बढ़ाई जाती है तो किसानों को साल में चार बार पीएम किसान की किस्त मिलेगी।

बता दें कि बीज और खाद के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते किसान लंबे समय से पीएम किसान की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर सरकार के साथ कई बार बैठक हो चुकी है लेकिन राशि अभी तक नहीं बढ़ाई गई है।

और पढ़िए – Best Fixed Deposits: 8.35% तक ब्याज दे रहे हैं ये निजी और सरकारी बैंक, जानें- कौनसी FD का फायदेमंद

13वीं किस्त को लेकर अपडेट

पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त सरकार कभी भी जारी कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि केंद्र लोहड़ी से पहले यानी 14 जनवरी को किस्त जारी कर सकता है। अब तक, सरकार ने 12 किश्तें वितरित की हैं और अंतिम 17 अक्टूबर 2022 को जारी की गई थी। यह पुष्टि करने के लिए कि आपको 13वीं किस्त मिलेगी या नहीं, पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट हुई लाभार्थी सूची को देख सकते हैं।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 12, 2023 12:34 PM
संबंधित खबरें