BSNL SIM Card Delivery at Home: बदलते समय के साथ-साथ सिम यूजर्स की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाने के बाद से यूजर्स अपनी सिम पोर्ट करवाना जरूरी समझ रहे हैं। जबकि, कुछ यूजर्स दो नंबर को रखने के लिए भी एक सिम बीएसएनएल की अपनाना पसंद कर रहे हैं। अगर आप उन ग्राहकों में से एक हैं जो एक नई सिम खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल को अपनाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर ये है कि आप घर बैठे नई सिम मंगवा सकते हैं।
जी हां, आप घर बैठे-बैठे सिम कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए न तो आपको किसी तरह का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा और ना ही आपको कहीं भागदौड़ करनी होगी। सरल स्टेप्स को फॉलो करके आप बीएसएनएल सिम की फ्री डिलीवरी का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे बीएसएनएल की सिम को घर मंगवाया जा सकता है?
सिम को आसानी से करें ऑर्डर
आप पोस्टपेड या प्रीपेड सिम कार्ड को आसानी से घर पर मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। बस इसके लिए आपको बीएसएनएल की वेबसाइट पर जाकर सिलेक्ट सर्कल के ऑप्शन पर अपनी जगह को चुनना होगा। फिलहाल, ये सुविधा चुनिंदा क्षेत्रों के लिए ही उपलब्ध है।
Hassle-Free SIM Delivery!
Get your #BSNL_SIM without stepping out.---विज्ञापन---Order here: https://t.co/TKz5FyMczs
*Available in Gurugram & Ghaziabad only#BSNL #BSNLSIMplicityDelivered #SwitchToBSNL pic.twitter.com/kvVXAGPZLi— BSNL India (@BSNLCorporate) July 11, 2024
कहां-कहां उपलब्ध है सिम डिलीवरी की सुविधा?
फिलहाल, बीएसएनएल प्रीपेड सिम ऑर्डर की सुविधा सिर्फ उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और हरियाणा के गुरुग्राम में उपलब्ध है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द से जल्द सिम कार्ड की डिलीवरी की सुविधा सभी क्षेत्र के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- BSNL: सस्ते रिचार्ज के लिए SIM Port करने का है प्लान? तो जानें प्रोसेस
How to Get BSNL SIM Delivery
- सबसे बीएसएनएल की वेबसाइट पर जाएं।
- यहां गुरुग्राम या गाजियाबाद में से अपना क्षेत्र चुनें।
- इसके बाद अपना बीएसएनएल प्लान चुन लें।
- अब सिम डिलीवरी का पता चुन लें।
- इसके बाद आपके एड्रेस पर सिम डिलीवर हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- 84 दिनों की वैधता के साथ किसका प्लान सबसे सस्ता? जानिए
ये भी पढ़ें- 365 दिनों की वैधता के साथ किसका रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता?