---विज्ञापन---

बिजनेस

पहले शानदार रिटर्न और अब बोनस शेयर का ऐलान, BSE के निवेशकों का बन गया दिन

बीएसई लिमिटेड के शेयर धारकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाली खबर सामने आई है। कंपनी के बोर्ड ने बोनस शेयर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब BSE के मौजूदा शेयरधारकों को प्रत्येक शेयर पर 2 बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इस शेयर ने अब तक अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Mar 31, 2025 10:29

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के चेहरे पर डिविडेंड और बोनस शेयर जैसे ऐलान मुस्कान बिखेर देते हैं। हाल ही दिनों में कई कंपनियों ने डिविडेंड की घोषणा की है। अब BSE लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान कर दिया है। कंपनी के बोर्ड ने प्रत्येक एक शेयर पर दो बोनस शेयर (2:1) जारी करने को मंजूरी दे दी है।

2017 में हुई थी लिस्टिंग

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने बोनस शेयर की घोषणा 30 मार्च यानी छुट्टी वाले दिन की है, ऐसे में इसका असर 1 अप्रैल को कंपनी के स्टॉक पर दिखाई देगा। 31 मार्च को ईद के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद है, मार्केट में ट्रेडिंग 1 अप्रैल को होगी। BSE लिमिटेड की शेयर बाजार में लिस्टिंग 2017 में हुई थी। तब से यह दूसरा मौका है जब कंपनी बोनस शेयर जारी करने जा रही है। एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज BSE लिमिटेड ने इससे पहले 2022 में 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे।

---विज्ञापन---

अभी क्या है कीमत?

BSE ने अभी बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट फाइनल नहीं की है। स्टॉक मार्केट में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें, तो इसका शेयर 5,438 रुपये के भाव पर मिल रहा है। इस शेयर की गिनती अच्छा रिटर्न देने वाले शेयरों में होती है। बीते पांच कारोबारी सत्रों में 15.74% चढ़ चुके इस शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 6,133.40 रुपये है। इस लिहाज से देखें तो इसमें अभी काफी गुंजाइश है। पिछले साल अप्रैल में इसकी कीमत तीन हजार से नीचे पहुंच गई थी, तब से अब तक इसने काफी मजबूती हासिल कर ली है।

शानदार है इतिहास

बीएसई लिमिटेड की स्थापना साल 1875 में हुई थी। इसकी पहचान एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज के तौर पर होती है। 2017 में कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुई, तब से अब तक यह स्टॉक अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे चुका है। पिछले 5 साल के आंकड़े की बात करें, तो इसका रिटर्न 5,392.93% रहा है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि पांच साल पहले कंपनी में निवेश करने वालों का पैसा आज कितना बढ़ गया होगा। दमदार रिटर्न इतिहास की वजह से यह निवेशकों का पसंदीदा शेयर बना हुआ है। जब भी इसके दाम कुछ नीचे जाते हैं, निवेशक जमकर पैसा लगा देते हैं।

---विज्ञापन---

मिली बड़ी सौगात

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग 30 अप्रैल को हुई थी, जिसमें निवेशकों को बोनस शेयर बांटने का प्रस्ताव पेश किया गया, जिसे बोर्ड ने मंजूर कर दिया। अब कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देगी। यानी प्रत्येक एक शेयर पर दो बोनस शेयर मिलेंगे। शेयरधारकों के लिए यह किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें – RuPay Select Debit Card पर अब मिलेगा कुछ ज्यादा, 1 अप्रैल से उठा सकेंगे इन सुविधाओं का लाभ

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Mar 31, 2025 10:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें