Big news for PNB-ICICI-HDFC bank customers: क्या मिनिमम बैलेंस न होने पर भी कोई चार्ज आप पर न लगे तो यह कैसा विचार रहेगा? दरअसल, ‘नाजाने किस बात के रुपये मेरे बैंक वालों ने अकाउंट से काट लिए’, ऐसा अक्सर यारों-दोस्तों को कहते सुना जा सकता है। इसमें एक वजह अकाउंट में मिनिमम बैलेंस न रखना भी हो सकता है, जिस कारण बैंक आपपर चार्ज लगाता रहता है। बहुत से खाते होते हैं, जिनमें मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी नहीं होता, लेकिन कई बैंक बहुत ज्यादा बैलेंस रखने की लिमिट देते हैं। यह खबर उनके लिए है जिनके मिनिमम बैलेंस ना रखने पर पैसे कटे हैं। आखिरकार इसपर अपडेट क्या है वो जानते हैं।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भगवंत किशनराव कराड ने पिछले महीनों कहा, ‘अलग-अलग बैंकों के बोर्ड खातों पर जुर्माना माफ करने का फैसला कर सकते हैं, जो न्यूनतम शेष राशि नहीं रखने को लेकर लगाया जाता रहा है। कराड ने संवाददाताओं से कहा, ‘बैंक स्वतंत्र निकाय हैं। उनके बोर्ड हैं जो जुर्माना माफ करने का फैसला ले सकते हैं।’
यह जवाब तब आया, जब मंत्री एक सवाल पर बात कर रहे थे। उनसे पूछा गया था कि क्या केंद्र बैंकों को उन खातों पर कोई जुर्माना नहीं लगाने का निर्देश देने पर विचार करेगा जहां शेष राशि निर्धारित न्यूनतम स्तर से नीचे आती है।
और पढ़िए – अच्छी खबर! केंद्र सरकार हर महीने दे रही 20 हजार रुपये पेंशन, हो गया फैसला!
इन बैंकों में आपको कितनी राशि अकाउंट में रखनी होगी? (Monthly)
- SBI- Rs. 3000
- Kotak Mahindra Bank- Rs. 10,000
- IndusInd Bank- Rs. 10,000
- ICICI Bank- Rs 10,000
- HDFC Bank- Rs. 10,000
- PNB- Rs. 2,000
- Yes Bank- Rs. 10,000
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें