---विज्ञापन---

बड़े सरकारी डॉक्टर से कैसे मुफ्त में कराएं इलाज, ट्रिक जान लें आज, लाइन में लगने की जरूरत नहीं

Govt Hospitals Appointment Trick: सरकारी अस्पतालों में सस्ती दवाएं मिलती हैं, जिसके लिए कई बार लोग परेशानी उठाकर सुबह-सुबह अस्पताल पहुंच जाते हैं। लेकिन कई बार उनको घंटों तक लाइन में लगना पड़ता है।

Edited By : Shabnaz | Updated: Dec 12, 2024 09:11
Share :
big Govt Hospitals long queue

Govt Hospitals Appointment Trick: किसी भी बड़े सरकारी अस्पताल में दवाई लेने के लिए कई बार लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। मरीजों को अपॉइंटमेंट भी बहुत पहले ही लेनी पड़ती है। इसके लिए कई बार लोग सुबह 3 से 4 बजे ही लाइनों में लग जाते हैं। आज आपको बताएंगे एक ऐसी ट्रिक जिससे इन लाइनों में लगने से बचा जा सकता है। अपॉइंटमेंट वाले दिन ही करना होगा बस छोटा सा काम।

डॉक्टर से मिलने के लिए लंबी लाइनें

किसी भी बड़े सरकारी अस्पताल में इलाज कराना आसान नहीं है। इसके लिए कई बार लंबी-लंबी लाइन लगानी पड़ती हैं। देखा जाता है कि आम जनता सुबह 4 बजे से ही अस्पतालों में लाइन लगाने के लिए पहुंचने लगती है, जिससे उनका जल्दी नंबर आ सके। इसके बाद भी उनको डॉक्टर से मिलने में पूरा दिन लग जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सब से बचने के लिए एक खास तरीका है? नहीं पता तो आज आपको बताएंगे एक ऐसा तरीका जिसको अपनाने से आपको लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सीधे डॉक्टर से मिल सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक मिनटों में पूरा होगा सफर! देखिए नमो भारत ट्रेन कॉरिडोर का अपडेट

कैसे लें डॉक्टर का अपॉइंटमेंट

किसी भी अस्पताल में डॉक्टर से मिलने के लिए सबसे पहले अपॉइंटमेंट जरूरी होता है। जिसके लिए सबसे पहले https://ors.gov.in/orsportal/ साइट पर जाएं। यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा, उसमें अपना स्टेट डालें और जिस अस्पताल में अपॉइंटमेंट चाहिए उसको चुन लें। इसके बाद किस डिपार्टमेंट में चाहिए उसको सेलेक्ट कर लें। तारीख और जरूरी जानकारी देने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

---विज्ञापन---

इसके बाद वाला स्टेप है जो अधिकतर लोग इग्नोर कर देते हैं। इसके लिए सबसे पहले जिस दिन का अपॉइंटमेंट लिया गया है इसी दिन इस साइट पर फिर से जाएं। जहां पर e-OPD का ऑप्शन दिखेगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकलवा लें। आपका जिस डिपार्टमेंट में अपॉइंटमेंट है वह उसका नंबर इसमें दिए QR कोड में होगा। इसके बाद किसी भी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। इस प्रिंट को दिखाकर आप सीधे डॉक्टर के पास जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: गेम चेंजर UPI: हाई रिस्क वालों को भी मिले लोन, समय पर अदायगी, Default रेट भी नहीं बढ़ा

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Dec 12, 2024 09:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें