---विज्ञापन---

बिजनेस

Ola, Uber, Rapido की छुट्टी करने आया ‘Bharat Taxi’, सस्‍ते दाम में कराएगा सैर; जानें क‍िराया से लेकर सब कुछ

अगर आप ओला, उबर और रैप‍िडो के रेगुलर कस्‍टमर हैं तो अब आपके ल‍िए एक अच्‍छी खबर है. द‍िल्‍ली वास‍ियों के ल‍िए एक और टैक्‍सी सुव‍िधा 'भारत टैक्‍सी' शुरू हो गई है. क्‍या ये सुव‍िधा ओला, उबर और रैप‍िडो की तुलना में सस्‍ती है? जानें सब कुछ यहां

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 3, 2025 14:42

Bharat Taxi Service Begins: देश की राजधानी द‍िल्‍ली में एक नई टैक्‍सी सर्व‍िस ‘Bharat Taxi’ शुरू हुई है. ओला, उबर और रैप‍िडो की तरह ही आप इसके ऐप के जर‍िए राइड बुक कर सकते हैं और घुमने न‍िकल सकते हैं. हालांक‍ि ये अभी पायलट प्रोजक्‍ट है और अगर ये सफल हो जाता है तो इसे फुल फ्लेज शुरू कर द‍िया जाएगा. इस पायलट फेज में, भारत टैक्सी कई तरह की गाड़ियां देता है, जिसमें कार, ऑटो-रिक्शा और बाइक शामिल हैं. अब तक, 51,000 से ज्‍यादा ड्राइवर ऐप इस्तेमाल करने के लिए साइन अप कर चुके हैं.

क्‍या ओला, उबर और रैप‍िडो से सस्‍ती होगी भारत टैक्‍सी की राइड?

हां ये बात ब‍िल्‍कुल सही है क‍ि भारत टैक्सी की राइड सस्‍ती होगी. दरअसल, दूसरे ऐप्‍स से अलग भारत टैक्‍सी के क‍िराए में कमीशन नहीं होता और ना ही इसका क‍िराया संगठन और ड्राइवरों के बीच बंटता है. क‍िराए में म‍िलने वाली रकम पूरी की पूरी ड्राइवर को म‍िलती है. यानी ब‍िना कमीशन के क‍िराया सस्‍ता होगा.

---विज्ञापन---

ड्राइवरों को ज्‍यादा पैसा म‍िलेगा
इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स जो भुगतान करेंगे, वो ड्राइवरों को मिलेगा. ड्राइवर्स, संगठन को कमीशन नहीं देंगे. बल्‍क‍ि उन्‍हें मेम्‍बरश‍िप लेनी होगी. यह एक सप्‍ताह की हो सकती है या एक महीने की या इससे ज्‍यादा द‍िनों की. इसके अलावा उन्हें संगठन के बोर्ड में प्रतिनिधित्व और शेयर पर डिविडेंड भी दिया जाएगा. यह मॉडल ड्राइवरों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम हो सकता है.

कौन से फीचर्स मिलेंगे
टैक्सी ऐप में सुविधा, ट्रांसपेरेंसी और सेफ्टी के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं:

---विज्ञापन---
  • यूजर-फ्रेंडली मोबाइल राइड बुकिंग
  • ट्रांसपेरेंट किराया सिस्टम और कोऑपरेटिव प्राइसिंग मॉडल
  • गाड़ी ट्रैकिंग और मल्टी-लिंगुअल इंटरफेस
  • 24/7 कस्टमर सपोर्ट और टेक-इनेबल्ड असिस्टेंस
  • ड्राइवर और पैसेंजर के लिए सिक्योर और वेरिफाइड ऑनबोर्डिंग
  • सभी तरह की गाड़ियों के लिए इनक्लूसिव मोबिलिटी ऑप्शन
  • दिल्ली पुलिस के साथ पार्टनरशिप में बेहतर सेफ्टी फ्रेमवर्क

भारत टैक्सी ऐप को सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड चलाएगी, जो MSCS एक्ट 2002 के तहत रजिस्टर्ड एक मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव है. इसे दुनिया का पहला नेशनल मोबिलिटी कोऑपरेटिव बताया जा रहा है, जिसका मालिकाना हक पूरी तरह से ड्राइवरों के पास है, जिसमें सरकार का कोई हिस्सा नहीं है. इस कोऑपरेटिव के पास पहले से ही नई दिल्ली और सौराष्ट्र में 51000 से ज्‍यादा रजिस्टर्ड ड्राइवर-मेंबर हैं, जो इसे बीटा स्टेज पर सबसे बड़ा ड्राइवर-ओन्ड मोबिलिटी प्लेटफॉर्म बनाता है.

First published on: Dec 03, 2025 02:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.