Best Stocks to Buy: इस हफ्ते शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। लगातार 5वें दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 663 अंकों की गिरावट के साथ 79,402 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 219 अंकों की जबरदस्त गिरावट के साथ 24,181 पर क्लोज हुआ। निफ्टी बैंक भी 744 अंक गिरकर 50,787 के लेवल पर क्लोज हुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 20, निफ्टी के 50 में से 38 और निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयर्स में गिरावट देखने को मिली। इस दौरान विशेषज्ञों ने इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स के लिए BTST यानी Buy Today Sell Tomorrow और STBT यानी Sell Today Buy Tomorrow कॉल्स दिए हैं, जिनसे आप मंडे को प्रॉफिट बना सकते हैं। आइए जानते हैं उन 5 स्टॉक्स के नाम…
Lupin
जतिन गेडिया ने ल्यूपिन के शेयर में सोमवार को खरीदारी की सलाह दी है। इसे 2159 रुपये के लेवल पर खरीदें, स्टॉपलॉस 2138 रुपये पर रखें और 2175 रुपये का टारगेट सेट कर सकते हैं।
Bandhan Bank
मानस जायसवाल ने सोमवार को बंधन बैंक के शेयर में बिकवाली की सलाह दी है। उनका कहना है कि इसे 168 रुपये के लेवल पर बेचें और 160 रुपये के टारगेट पर सेट करके मुनाफा लें। स्टॉपलॉस 172 रुपये पर लगा लें।
Ramco Cements
सोनी पटनायक ने रैमको सीमेंट्स में खरीदारी करने की सलाह दी है। इसे 853 रुपये के लेवल पर खरीदें, स्टॉपलॉस 840 रुपये पर रखें और 870-875 रुपये का टारगेट सेट करें।
Indian Hotels
रचना वैद्य ने इंडियन होटल्स के शेयर में सोमवार को खरीदारी का सुझाव दिया है। इसे 691 रुपये पर खरीदें, स्टॉपलॉस 689 रुपये पर लगाएं और 710 रुपये के टारगेट पर बेचें।
HDFC Bank
अमित सेठ ने एचडीएफसी बैंक के शेयर में खरीदारी करने की राय दी है। इसे 1744 रुपये पर खरीदें, 1725 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं और 1775 रुपये के टारगेट पर प्रॉफिट बुक कर लें।
ये भी पढ़ें : Defence Stock: ये डिफेंस स्टॉक कर सकता है मालामाल… अभी खरीद लो 10% डिस्काउंट पर!
पहला सपोर्ट 24000 के लेवल पर..
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार अभी बिकवाली जोन में है, लेकिन निफ्टी का पहला सपोर्ट 24000 अंक पर बनता दिख रहा है, उसके बाद मजबूत सपोर्ट 23800 के लेवल पर बन रहा है, जहां से मार्केट में फिर से उछाल देखने को मिल सकता है।
(Disclaimer: यह जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से है और इसे निवेश सलाह के रूप में नहीं लेना चाहिए। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें। न्यूज24 शेयर खरीदने-बेचने या आईपीओ या म्यूचुअल फंड लेने के लिए रेकमेंड नहीं करता)