---विज्ञापन---

बिजनेस

इन ‘छोटे’ बैंकों का ‘बड़ा’ धमाका, Fixed Deposit पर दे रहे 9% से ज्यादा ब्याज

रेपो रेट में कटौती के बाद से अब तक फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD पर मिलने वाला ब्याज भी कम हुआ है। हालांकि, कुछ बैंक अब भी सीनियर सिटीजन को FD पर अपेक्षाकृत ज्यादा इंटरेस्ट रेट्स प्रदान कर रहे हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए यहां FD फायदे का सौदा बनी हुई है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 28, 2025 10:51
fixed deposit
fixed deposit

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 9 अप्रैल को रेपो रेट में 25 आधार अंकों (bps) की कटौती की गई थी। तब से अब तक कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और बचत खातों (Saving Account) पर मिलने वाली ब्याज दरों को कम कर दिया है। हालांकि, अभी भी कुछ बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है। खासकर सीनियर सिटीजन के लिए यहां FD फायदे का सौदा बनी हुई है।

कायम है आकर्षण

ब्याज दरों में लगातार हो रही कटौती के बीच कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंक अभी भी सीनियर सिटीजन को FD पर आकर्षक ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं। यदि आप वरिष्ठ नागरिक हैं और फिक्स्ड डिपाजिट पर आकर्षक ब्याज चाहते हैं, तो इनमें से किसी बैंक का चुनाव अच्छा रह सकता है। बता दें कि रेपो रेट में कटौती के बाद से जहां लोन सस्ते हुए हैं। वहीं, FD पर मिलने वाला ब्याज कम हो रहा है।

---विज्ञापन---

कौन दे रहा कितना ब्याज?

नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को तीन साल की अवधि वाली FD पर 9% तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। इसी तरह, जना स्मॉल फाइनेंस बैंक और सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन साल की अवधि वाली FD पर 8.75% तक ब्याज प्रदान कर रहे हैं। वहीं, यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर 8.65% तक है। जबकि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में तीन साल की अवधि वाली FD पर सीनियर सिटीजन को 8.25% तक ब्याज मिलता है।

बैंक का नाम  वार्षिक ब्याज (%)
Utkarsh Small Finance Bank 9.1%
NorthEast Small Finance Bank 9%
Jana Small Finance Bank 8.75%
Suryoday Small Finance Bank 8.75%
Unity Small Finance Bank 8.65%
Equitas Small Finance Bank 8.25%

यह भी पढ़ें – सक्सेस स्टोरी: Frooti, Appy Fizz को करोड़ों का ब्रांड बनाने वाला चेहरा कौन?

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 28, 2025 10:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें