---विज्ञापन---

बिजनेस

investment Tips: FD में करना चाहते हैं निवेश, जान लें कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा इंटरेस्ट

FD Interest Rates: भारत में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेश का एक सुरक्षित ऑप्शन माना जाता है। ऐसे मे अगर आप FD में इंवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि कौन से बैंक 1, 3 और 5 साल की FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Mar 4, 2025 08:12
Fixed Deposit Interest Rate
Fixed Deposit Interest Rate

Fixed Deposit Interest Rate: Investment इंवेस्टमेंट के कई तरीके हैं, जहां एक तरफ कुछ लोग स्टॉक्स और शेयर में इन्वेस्ट करते हैं। वहीं कुछ सेव इंवेस्टमेंट ऑप्शन चुनते हैं। बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) इंवेस्टमेंट का एक सेफ और फायदेमंद ऑप्शन माना जाता है। भारत में अलग-अलग बैंक 1 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि के लिए अलग-अलग ब्याज दरों पर एफडी की सुविधा देते हैं। यहां हम आपको देश के मेन बैंक के FD इंटरेस्ट के बारे में बताएंगे।

एसबीआई (SBI)

सबसे पहले SBI यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बात करते हैं, जो अपने कस्टमर्स को 1 साल में 7.30%, 3 साल में 7.25% और 5 साल में 7.50% का ब्याज देता है। ऐसे में अगर आप 20 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 1 साल में 21,50,046 रुपये, 3 साल में 24,81,094 रुपये और 5 साल में 28,99,896 रुपये का रिटर्न मिल सकता है।

---विज्ञापन---

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)

ये बैंक अपने कस्टमर्स को 1 साल में 7.35%, 3 साल में 7.65% और 5 साल में 7.40% का ब्याज देता है। ऐसे में अगर आप इस बैंक में इंवेस्ट करते हैं तो 20 लाख रुपये पर आपको 1 साल में 21,51,102 रुपये, 3 साल में 25,10,496 रुपये और 5 साल में 28,85,697 रुपये का रिटर्न मिलता है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

PNB के FD में इन्वेस्ट करने पर आपको 1 साल में 7.30%, 3 साल में 7.50% और 5 साल में 7.00% का रिटर्न मिलता है। ऐसे में अगर आप 20 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करते हैं तो 1 साल में 21,50,046 रुपये, 3 साल में 24,99,433 रुपये और 5 साल में 28,29,556 रुपये का रिटर्न मिलेगा।

---विज्ञापन---

केनरा बैंक (Canara Bank)

इस बैंक के साथ कस्टमर्स को 1 साल में 7.35%, 3 साल में 7.90% और 5 साल में 7.20% का ब्याज मिलेगा। अगर आप 20 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो रिटर्न के तौर पर आपको 1 साल में 21,51,102 रुपये, 3 साल में 25,29,033 रुपये और 5 साल में 28,57,496 रुपये मिलेंगे।

fixed deposit

fixed deposit

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

ICICI बैंक अपने कस्टमर्स को 1 साल में 7.20%, 3 साल में 7.50% और 5 साल में 7.50% का ब्याज देता है, जिसके तहत 20 लाख रुपये के निवेश पर 1 साल में 21,47,935 रुपये का रिटर्न, 3 साल में 24,99,433 रुपये का रिटर्न और 5 साल में 28,99,896 रुपये का रिटर्न मिलता है।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

इस बैंक के साथ आपको 1 साल में 7.10%, 3 साल में 7.50% और 5 साल में 7.50% का ब्याज मिलता है। 20 लाख रुपये के निवेश पर रिटर्न की बात करें तो पहले साल में आपको 21,45,826 रुपये, तीसरे साल में 24,99,433 रुपये और 5 साल में 28,99,896 रुपये मिलेंगे।

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

इस बैंक के साथ कस्टमर्स को 1 साल में 7.20%, 3 साल में 7.60% और 5 साल में 7.75% का ब्याज मिलता है। इसके तहत 20 लाख रुपये के निवेश पर आपको 1 साल में 21,47,935 रुपये, 3 साल में 25,06,803 रुपये और 5 साल में 29,35,686 रुपये मिलेंगे।

कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज?

1 साल की एफडी में BoB और Canara Bank 7.35% ब्याज दर के साथ सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं। वहीं 3 साल की एफडी में Canara Bank 7.90% ब्याज दर के साथ सबसे अधिक रिटर्न दे रहा है। 5 साल की एफडी की बात करें तो Axis Bank 7.75% ब्याज दर के साथ सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहा है।

यह भी पढ़ें – कैपिटल मैनेजमेंट में Adani Green Energy की बड़ी कामयाबी, कंस्ट्रक्शन फैसिलिटी को मिला 1.06 बिलियन डॉलर का रिफाइनेंस

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Mar 04, 2025 08:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें