---विज्ञापन---

बिजनेस

Bank Open Or Close Tomorrow: इन शहरों में कल बंद रहेंगे बैंक, RBI ने घोष‍ित की छुट्टी

Bank Holiday: कुछ शहरों में 18 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे. इसलिए अगर आप गुरुवार को सुबह-सुबह बैंक जाने का प्‍लान बना रहे हैं तो जरा रुक‍िए और जान लीज‍िए क‍ि क‍िन शहरों में बैंक बंद रहने वाले हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Dec 17, 2025 18:39
18 द‍िसंबर को इन क्षेत्रों के बैंकों में छुट्टी रहेगी

Bank Open Or Close On 18 December: दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है. अगर आप आने वाले दिनों में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि दिसंबर के बाकी दिनों में अलग-अलग वजहों से बैंक बंद रहेंगे. इसलिए, अपना प्लान बनाने से पहले, आपको अपने शहर में बैंक छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. कल 18 दिसंबर को कुछ शहरों में बैंक बंद रहेंगे. इसलिए, कल बैंक जाने से पहले, अपने शहर में बैंक छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें. आइए जानते हैं कि कल गुरुवार 18 दिसंबर को किन-किन जगहों पर बैंक बंद रहेंगे और साथ ही यह भी जानें क‍ि किन वजहों से बैंक बंद रहेंगे?

यह भी पढ़ें : PM Kisan: क‍िसानों के अकाउंट में कब आएगी पीएम क‍िसान योजना की 22वीं क‍िस्‍त? जानें Latest Update

---विज्ञापन---

इन जगहों पर बैंक की छुट्टी

18 दिसंबर को दो राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. ये दो राज्य मेघालय और छत्तीसगढ़ हैं. इसलिए, अगर आप इन दोनों राज्यों में रहते हैं, तो कल बैंक जाने से बचें. मेघालय और छत्तीसगढ़ को छोड़कर पूरे देश में बैंक खुले रहेंगे.

यह भी पढ़ें : PM Kisan: अब क‍िसानों को सालाना म‍िलेंगे 12000 रुपये? सरकार ने कही बड़ी बात

---विज्ञापन---

RBI ने 18 दिसंबर को मेघालय और छत्तीसगढ़ में बैंक छुट्टी घोषित की है. क्‍योंक‍ि मेघालय में 18 द‍िसंबर को यू सोसो थाम की पुण्यतिथि है. वहीं छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास जयंती है. इन वजहों से दोनों राज्‍यों में कल बैंकों में छुट्टी रहेगी. हालांक‍ि आप ऑनलाइन और नेट बैंक‍िंंग का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

ध्यान देने वाली बात ये है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पहले से ही बैंक छुट्टियों की एक लिस्ट जारी करता है, जिसमें बताया जाता है कि किन शहरों में किन दिनों में कौन से बैंक बंद रहेंगे. इसलिए, बैंक जाने से पहले RBI की बैंक छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें.

First published on: Dec 17, 2025 06:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.