Bank Holidays on Diwali 2023: नवंबर का महीना कई त्योहारों से घिरा हुआ होता है। हर तरफ त्योहारों को लेकर एक अलग ही माहौल बना हुआ है। बाजारों से लेकर घरों में धनतेरस, दिवाली, भाईदूज और छूठ पूजा जैसे पर्व की तैयारी चल रही है। आगामी दिनों में अगर आपको कोई बैंक से संबंधित काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें क्योंकि लगातार 6 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं।
नवंबर में लगातार 6 दिन बैंक बंद
नवंबर महीने की शुरुआत से पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर दी थी। लिस्ट के मुताबिक इस महीने में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें रविवार के अलावा दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है। हालांकि, बैंकों की छुट्टियां (Bank Diwali Holidays List) पूरे देश में नहीं होती हैं ये सिर्फ चुनिंदा राज्यों में हैं। आइए जानते हैं कि आपके शहर का नाम इनमें शामिल है या नहीं।
ये भी पढ़ें- Diwali shopping Tips: ऑनलाइन डिस्काउंट ऑफर का उठाना है फायदा? फॉलो करें 5 टिप्स
इस तारीख से पहले निपटा लें अपना बैंक का काम
त्योहारी सीजन में अपने बैंक से जुड़े कामों को निरपटा लें। 9 नवंबर 2023 से पहले अपने बैंक से जुड़े कामों को निपटा लें क्योंकि 10 नवंबर से लेकर 15 नवंबर 2023 तक बैंकों की छुट्टी रहेगी।
Bank Holidays List on Diwali 2023
- 10 नवंबर 2023- शिलांग में गोवर्धन पूजा/धनतेरस/छोटी दिवाली के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 11 नवंबर 2023- देशभर में दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 12 नवंबर 2023- देशभर में रविवार के वजह से बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 13 नवंबर 2023- लखनऊ, अगरतला, इंफाल, देहरादून, जयपुर, गंगटोक, कानपुर में दिवाली पर्व के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
- 14 नवंबर 2023- मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, गंगटोक, नागपुर, बेलापुर में लक्ष्मी पूजा/दिवाली/ विक्रम संवत नया साल के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 15 नवंबर 2023- भाई दूज/ लक्ष्मी पूजा/चित्रगुप्त जयंती/ निंगाल चक्कूबा जैसे अवसर के कारण शिमला, कोलकाता, गंगटोक, कानपुर, लखनऊ और इंफाल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
ये भी पढ़ें- Diwali 2023: महंगा गिफ्ट लेना आपको पड़ेगा भारी, चुकाना पड़ सकता है टैक्स
बैंक बंद होने पर करें ऑनलाइन लेनदेन
बैंकों की छुट्टी होने पर आप ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाकर अपने कुछ काम निपटा सकते हैं। ऑनलाइन पेमेंट सर्विस को आप अपना सकते हैं। जबकि, बैंक से कैश निकालने के लिए एटीएम की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, कई बार एटीएम मशीन में कैश की कमी होने पर एटीएम से कैश निकालने में दिक्कत का भी सामना करना पड़ सकता है।
यहां से चेक कर सकते हैं बैंकों की छुट्टियां