---विज्ञापन---

बिजनेस

Bank Holidays: मई में कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी? यहां चेक करें बैंक हॉलिडे लिस्ट

Bank Holidays in May 2025: साल के 5वें महीनें में करीब 13 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे, लेकिन ये छुट्टियां अलग-अलग दिन, अवसर और राज्यों में रहेगी। आइए जानते हैं मई में कब-कब बैंकों की छुट्टी रहेगी?

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 29, 2025 09:38
Bank Holidays: Banks will remain closed for 13 days in May 2025 Know when and where banks will be closed
मई 2025 में बैंक अवकाश

Bank Holidays in May 2025: मई महीने की जल्द शुरुआत होने वाली है। इस माह बैंक से संबंधित कोई काम निपटाना है तो पहले ही आप एक बार जान लीजिए कि मई में कब-कब बैंकों की छुट्टी रहेगी। भारतीय रिजर्व बैंक की लिस्ट के अनुसार मई में कुल 13 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे, लेकिन ये छुट्टियां एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग अवसर और तारीख पर होंगी। बैंकों की इन छुट्टियों में दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है। इसके अलावा कुछ त्योहार और जयंती हैं जिस वजह से बैंक बंद रहेंगे।

मई महीने में किस-किस दिन और किन वजहों से बैंकों की छुट्टी रहेगी? इसके बारे में आप बैंक हॉलिडे की लिस्ट के जरिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं मई में कब-कब और कहां बैंकों की छुट्टी रहेगी?

---विज्ञापन---

1 मई को बैंक बंद या खुले?

1 मई, गुरुवार को लेबर डे है और महाराष्ट्र दिवस भी है। इस दिन देश के चुनिंदा राज्यों में बैंकों की छुट्टी है। महाराष्ट्र में राज्य दिवस के कारण बैंक बंद रहेंगे। जबकि, लेबर डे के कारण बिहार, गोवा, मणिपुर, गुजरात, केरल, त्रिपुरा, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल और असम में भी बैंकों की छुट्टी रहेगी।

4 मई से 11 मई के बीच कब-कब बंद रहेंगे बैंक

  • 4 मई, रविवार को बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहती है और पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं।
  • 8 मई, बुधवार को गुरु रविंद्र जयंती है। इस अवसर पर नई दिल्ली, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 मई, शनिवार को महीने का दूसरा शनिवार है और पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 11 मई, रविवार को बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहती है और पूरे भारत में बैंक बंद रहते हैं।

12 मई को बैंक बंद रहेंगे या नहीं?

12 मई, सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा है। इस अवसर पर देश के कई राज्य में बैंकों की छुट्टी रहेगी। गुजरात, झारखंड, मध्य प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, सिक्किम,  त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और तमिलनाडु में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

---विज्ञापन---

16 मई से 30 मई के बीच कब-कब बंद रहेंगे बैंक

16 मई, शुक्रवार को सिक्किम राज्य दिवस है और सिर्फ सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

18 मई, रविवार को बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहती है और पूरे भारत में बैंक बंद रहते हैं।

24 मई, शनिवार को महीने का चौथा शनिवार है और पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

25 मई, रविवार को बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहती है और पूरे देश में बैंक बंद रहते हैं।

26 मई, सोमवार को काजी नजरुल इस्लाम जयंती है और त्रिपुरा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

29 मई, गुरुवार को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

30 मई, शुक्रवार को श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस है। ऐसे में देश के कुछ राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

ये भी पढ़ें- Recharge Plan: ये है जियो का सस्ता रिचार्ज प्लान, 72 दिनों तक खूब मिलेगा कॉलिंग और डेटा का फायदा!

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 29, 2025 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें