---विज्ञापन---

Bank Holidays: 1 या दो दिन नहीं, मई में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in May 2024: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई 2024 में बैकों की छुट्टी होने वाली लिस्ट जारी कर दी है। आइए जानते हैं कि मई में कितने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं?

Edited By : Simran Singh | Updated: Apr 23, 2024 13:59
Share :
Bank Holidays in May 2024 list
मई में बैंक की छुट्टियां

Bank Holidays in May 2024: अप्रैल का महीना लगभग समाप्त होने जा रहा है। इस महीने की शुरुआत के साथ ही आरबीआई ने जानकारी दे दी थी कि इस महीने कुल 14 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। 27 अप्रैल को चौथे शनिवार और 28 अप्रैल 2024 को रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके बाद अगला महीने यानी मई में बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं मई में बैंकों की छुट्टी कब-कब और कहां रहेगी?

मई में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

आरबीआई के मुताबिक कुल 12 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस दौरान कई त्योहार हैं। इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। मई में रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती (Rabindranath Tagore Jayanti), नजरूल जयंती (Nazrul Jayanti), अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) जैसे त्योहार होंगे।

---विज्ञापन---

क्या अक्षय तृतीया पर बैंक बंद रहेंगे?

अगर आपका भी सवाल है कि अक्षय तृतीया के अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी या नहीं तो आपको बता दें कि इस दिन बैंक बंद रहेगा। 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया का पर्व है और इस दौरान बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, पूरे देश में नहीं कुछ राज्य में ही अक्षय तृतीया पर बैंक बंद रहेंगे।

कब-कब और कहां बंद रहेंगे बैंक?

1 मई 2024 बुधवार को मजदूर दिवस और महाराष्ट्र दिवस होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। तेलंगाना, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, बेलापुर, बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश, चेन्नई, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम में 1 मई को बैंकों की छुट्टी रहेगी।

---विज्ञापन---

5 मई 2024 रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

8 मई 2024 बुधवार को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।

10 मई 2024 शुक्रवार को बसव जयंती/अक्षय तृतीया के अवसर पर बेंगलुरु में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

ये भी पढ़ें- 1 साल या 11 महीने? कौन सी वैधता वाला रिचार्ज प्लान सस्ता

11 मई 2024 शनिवार को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

12 मई 2024 रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

16 मई 2024 गुरुवार को राज्य दिवस के कारण गंगटोक में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

19 मई 2024 रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

20 May 2024 सोमवार को लोकसभा आम चुनाव 2024 के कारण बेलापुर और मुंबई में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

23 मई 2024 गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर देहरादून, जम्मू, चंडीगढ़, कोलकाता,नई दिल्ली, नागपुर, रांची, शिमला, अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर,  लखनऊ, मुंबई, रायपुर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

25 मई 2024 शनिवार को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

26 मई 2024 रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

बैंक बंद फिर भी निकाल सकेंगे पैसे

आप ATM Card के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट से कैश निकाल सकते हैं। डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का यूज करके पैसे निकाले जा सकते हैं। किसी को बैंक में पैसे ट्रांसफर करने हो तो आप ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- रोजाना 75 रुपये के निवेश से मिलेंगे 14 लाख रुपये! जानें Policy की खासियत

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 23, 2024 01:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें