Bank Holidays in March 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से पहले ही बैंकों की छुट्टी की लिस्ट को जारी कर दिया जाता है। ऐसे में महीने की शुरुआत से पहले जाना जा सकता है कि किस महीने कितने दिन के लिए बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, किसी कारण से इन छुट्टियों में बदलाव राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर भी हो सकता है। आरबीआई के अनुसार हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार को बैंकों की छुट्टी रहती है। इसके अलावा महीने में कोई खास दिन होने पर बैंक बंद रहते हैं।
मार्च में कई दिन बंद रहेंगे बैंक!
मार्च 2025 कई खास दिनों के साथ है। इस महीने अलग-अलग दिन और खास अवसर पर बैंकों की छुट्टी रहेगी। इन छुट्टियों में दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल रहेंगी। आइए जानते हैं कि मार्च में आपके स्टेट में कब-कब बैंक बंद रहेंगे?
मार्च में बैंकों की छुट्टी कब-कब है?
5 मार्च 2025- पंचायती राज दिवस के अवसर पर पंजाब, सिक्किम और ओडिशा में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
7 मार्च 2025- चापचर कुट के अवसर पर मिजोरम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
8 मार्च 2025- महीने के दूसरे शनिवार के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।
9 मार्च 2025- रविवार होने के कारण सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
13 मार्च 2025- होलिका दहन और अट्टुकल पोंगाला के अवसर पर रांची, लखनऊ, कानपुर, देहरादून और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
14 मार्च 2025- होली के अवसर पर सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।
15 मार्च 2025- याओसांग के अवसर पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे।
16 मार्च 2025- रविवार होने के कारण देश के सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
ये भी पढ़ें- SIP Power: हर महीने 6 हजार के निवेश से भी बन सकता है 5 करोड़ का फंड, जानें कैसे
22 मार्च 2025- इस दिन बिहार दिवस के कारण बिहार में बैंकों की छुट्टी है।
23 मार्च 2025- रविवार होने के कारण सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी।
27 मार्च 2025- शब-ए-कद्र के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
28 मार्च 2025- जमात उल विदा के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
31 मार्च 2025- रविवार के कारण देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।