---विज्ञापन---

बिजनेस

Bank Holidays December List 2025: द‍िसंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक, नोट कर लें तारीख

Bank Holidays December List 2025: द‍िसंबर में कुल 18 द‍िनों की छुट्ट‍ि रहेगी. इसमें 6 द‍िन वीकऑफ. यहां द‍िए गए छुट्ट‍ियों के कैलेंडर में देखें क‍ि बैंक अगले महीने कब-कब बंद रहने वाले हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Nov 24, 2025 12:49

Bank Holidays December List 2025: द‍िसंबर साल का आख‍िरी महीना है. और अगर आप साल के आख‍िरी महीने में बैंक के न‍िपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले यह जान लें क‍ि द‍िसंबर में बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं? ताक‍ि आपका समय और ऊर्जा दोनों बचे रहें.

द‍िसंबर में त्योहारों और वीकऑफ की वजह से बैंक कुल 18 दिन बंद रहेंगे. इनमें से छह दिन सभी राज्यों में वीकली ऑफ की वजह से बंद रहेंगे. बाकी दिन अलग-अलग राज्यों में त्योहारों की वजह से बंद रहेंगे. क्रिसमस के अलावा, दिसंबर 2025 में कई राज्यों में लोकल त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

---विज्ञापन---

यहां बैंकों में छुट्टी की ल‍िस्‍ट देखें और उसके अनुसार ही बैंक जाने का प्‍लान बनाएं:

बैंक कब बंद रहेंगे? पूरी लिस्ट
1 दिसंबर, सोमवार :
अरुणाचल प्रदेश में इंडिजिनस फेथ डे मनाया जाता है. इसल‍िए यहां 1 द‍िसंबर को बैंकों में छुट्टी रहेगी. देश के बाकी ह‍िस्‍सों में बैंक सामान्‍य रूप से काम करेंगे.

---विज्ञापन---

3 दिसंबर, बुधवार : गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर्स डे मनाया जाता है. इसल‍िए 3 द‍िसंबर को यहां के बैंक बंद रहेंगे. बाकी के राज्‍यों में बैंक खुले रहेंगे.

12 दिसंबर, शुक्रवार : मेघालय में 12 द‍िसंबर को पा तोगन नेंगमिन्जा संगमा डे है. इस अवसर पर मेघालय के बैंक बंद रहेंगे.

18 दिसंबर, गुरुवार : छत्‍तीसगढ़ में गुरु घासीदास जयंती और मेघालय में इस द‍िन यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.

19 दिसंबर, शुक्रवार: 1961 में गोवा की आजादी की याद में मनाया जाने वाला गोवा लिबरेशन डे (गोवा) के कारण बैंक बंद रहेंगे.

24 दिसंबर, बुधवार : म‍िजोरम में क्रिसमस ईव के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.

25 दिसंबर, गुरुवार : ज्‍यादातर राज्‍यों में क्रिसमस के मौके पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. दिल्ली, मुंबई, गोवा, कोलकाता, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में बैंक बंद रहेंगे.

26 दिसंबर, शुक्रवार : मेघालय, म‍िजोरम और तेलंगाना में क्रिसमस सेलिब्रेशन के ल‍िए बैंक बंद रहेंगे.

26 दिसंबर: हर‍ियाणा में शहीद उधम सिंह जयंती (हरियाणा) के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.

27 दिसंबर, शनिवार : पंजाब, हर‍ियाणा और ह‍िमाचल प्रदेश में गुरु गोबिंद सिंह जयंती के कारण बैंक बंद रहेंगे.

30 दिसंबर : मेघालय में यू कियांग नांगबाह डे और स‍िक्‍क‍िम में तामू लोसर होने के कारण बैंक 30 द‍िसंबर को बंद रहेंगे.

31 दिसंबर, बुधवार : नए साल के मौके पर म‍िजोरम और मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

First published on: Nov 24, 2025 12:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.