Are Banks Open Today?: अगर आप आज, शनिवार, 15 नवंबर को बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको यह जान लेना चाहिए कि सभी बैंक खुले रहेंगे. आज महीने का तीसरा शनिवार है और सभी बैंक तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं. इस दिन किसी भी राज्य में कोई त्यौहार या सार्वजनिक अवकाश नहीं है, इसलिए देश भर की बैंक शाखाएं सामान्य रूप से काम करेंगी. अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम बाकी है, तो आप निश्चिंत होकर अपने बैंक ब्रांच में जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें : PM Kisan: आ गई खुशखबरी, इस तारीख को जारी होगी 21वीं किस्त
बैंक में छुट्टी के लिए क्या हैं नियम
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अनुसार, रविवार और हर महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहते हैं. आज तीसरा शनिवार है, इसलिए बैंक की छुट्टी नहीं है और ब्रांच सामान्य रूप से काम करेंगी.
बता दें कि इस साल दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज और छठ जैसे प्रमुख त्यौहार अक्टूबर के अंत में ही आ गए. इसलिए नवंबर में कम ही त्योहार हैं. इस वीकेंड पर किसी भी राज्य में त्यौहार से संबंधित छुट्टी नहीं है. बैंक केवल अपने निर्धारित साप्ताहिक अवकाश के दिन ही बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: टंकी फुल करा लें इन शहरों के लोग, घट गई है पेट्रोल और डीजल की कीमत; चेक करें आज का भाव
आरबीआई के होलीडे कैलेंडर के अनुसार, नवंबर अब जितने दिन रह गए हैं, उसमें चौथे शनिवार और रविवार को छोड़कर, बैंक बंद नहीं हैं. यानी त्यौहारी छुट्टियां नहीं हैं.
ब्रांच बंद हो तो क्या करें
बैंक में जिस दिन छुट्टी हो, उस दिन ग्राहक कई डिजिटल बैंकिंग ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं.
आरबीआई, चेक, ड्राफ्ट और प्रोमिसरी नोट के उपयोग को नियंत्रित करने वाले निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत वार्षिक बैंक अवकाश सूची घोषित करता है. इन उपकरणों से जुड़े लेन-देन निर्दिष्ट छुट्टियों पर उपलब्ध नहीं होते हैं.










