---विज्ञापन---

बिजनेस

Bank Open Or Closed Today: इन जगहों पर आज बंद रहेंगे बैंक, घर से न‍िकलने से पहले चेक करें

Is Bank Open Today : अगर आप आज बैंक जाने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले ये जान लें क‍ि आपके क्षेत्र के बैंक आज खुले हैं या बंद. क्‍यों र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया, RBI की हॉल‍िडे ल‍िस्‍ट के मुताब‍िक कुछ जगहों पर आज बैंक बंद रहेंगे.

Author Written By: Vandana Bharti Updated: Jan 2, 2026 07:03
इन जगहों पर बैंक आज बंद हैं. चेक करें

Bank Open Or Closed Today: आज 2 जनवरी को भी कुछ जगहों पर बैंकों की छुट्टी है. तो अगर आपको आज बड़ी रकम जमा करना है या चेक क्लियरेंस और डिमांड ड्राफ्ट जारी कराने जैसे काम के ल‍िए बैंक जाना है, तो पहले जान लें क‍ि आज आपके क्षेत्र के बैंक खुले हैं या बंद हैं. क्‍योंक‍ि आरबीआई की हॉल‍िडे ल‍िस्‍ट (RBI January 2026 Holiday List) के अनुसार आज कुछ राज्‍यों में बैंकों में छुट्टी रहेगी. नए साल के जश्न और मन्नम जयंती के मौके पर मिजोरम और तमिलनाडु में बैंक बंद रहेंगे. बाकी पूरे देश में आज बैंक खुले हैं.

बैंक छुट्टियों के बारे में पहले से जानने से ग्राहकों को जरूरी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन प्लान करने और आखिरी समय की देरी से बचने में मदद मिल सकती है. हालांकि, बैंक बंद होने का मतलब यह नहीं है कि ग्राहक छुट्टियों के दौरान अपने फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते. जब ब्रांच बंद होती हैं, तब भी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस, ATM, मोबाइल बैंकिंग ऐप और UPI फंड ट्रांसफर, बिल पेमेंट और दूसरे रेगुलर ट्रांजैक्शन के लिए ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहते हैं. असुविधा से बचने के लिए, अकाउंट होल्डर्स बैंक संबंध‍ित कामों की पहले से योजना बनाएं और बैंक बंद होने के दौरान डिजिटल बैंकिंग ऑप्शन का इस्तेमाल करें.

---विज्ञापन---

Gold Rate: महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत घटी; जानें आज सोने-चांदी का भाव

जनवरी 2026 में बैंक कब बंद रहेंगे?

  • 2 जनवरी: नए साल के जश्न और मन्नम जयंती के मौके पर मिजोरम और तमिलनाडु में बैंक बंद रहेंगे.
  • 3 जनवरी: हजरत अली के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के मौके पर पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 जनवरी: मकर संक्रांति और माघ बिहू के मौके पर गुजरात, ओडिशा, असम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल, पोंगल, माघे संक्रांति और मकर संक्रांति के लिए कर्नाटक, तमिलनाडु, सिक्किम, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 जनवरी: थिरुवल्लुवर दिवस के मौके पर तमिलनाडु में बैंक बंद रहेंगे.
  • 17 जनवरी: उझावर थिरुनाल के कारण तमिलनाडु में बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 जनवरी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन, सरस्वती पूजा (श्री पंचमी), वीर सुरेंद्र साई जयंती और बसंत पंचमी के मौके पर त्रिपुरा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • इन छुट्ट‍ियों के अलावा, जनवरी के हर दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहेंगे.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 02, 2026 07:03 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.