Bank Call Fraud Online: स्कैम और फ्रॉड के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कई तरह के तरीकों को अपनाकर फ्रॉडस्टर अपने कारनामों को अनजाम देते नजर आते हैं। किसी लिंक पर क्लिक करने से या मैसेज के रिप्लाई करने जैसे मामले तो मानों आम हो गए हैं, लेकिन अब एक नए तरह का स्कैम देखने को मिल रहा है जिसमें बैंक कॉल के जरिए लोगों से ठगी की जा रही है। हाल ही में एक नया मामला मुंबई के ठाणे से सामने आया है, जिसमें एक महिला के खाते से 5 लाख रुपये मिनटों में उड़ा दिए गए हैं। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बैंक के नाम से कॉल कर की ठगी
मुंबई के ठाणे से सामने आए मामले में बताया जा रहा है कि एक महिला के पास बैंक कर्मचारी के नाम से कॉल आई और उससे कॉल पर बकाया क्रेडिट कार्ड के पेमेंट को भरने के लिए कहा गया, जिसके लिए फ्रॉड कॉल ने एक ऐप भी डाउनलोड करने के लिए कहा गया।
एंड्रॉयड पैकेज (APK) फाइल से डाउनलोड किया ऐप
बैंक के कर्मचारी के नाम से आई कॉल ने 24 वर्षीय महिला को एंड्रॉयड पैकेज (APK) फाइल को डाउनलोड करने के लिए कहा गया। महिला ने क्रेडिट कार्ड के बकाया पेमेंट को भरने के लिए ऐप को इंस्टॉल भी कर लिया।
एक क्लिक ने खाते से उड़ा दिए 5.24 लाख रुपये
साइबर ठगी की शिकार हुई इस महिला ने जब APK फाइल से ऐप को इंस्टॉल किया तो उसके बैंक अकाउंट से तुरंत 5.24 लाख रुपये निकल गए। बताया जा रहा है कि फ्रॉड कॉलर ने महिला से रिमोट कंट्रोल ऐप को इंस्टॉल करवाया गया था, जो दूर से फोन का कंट्रोल ले सकता है। ऐसे में महिला ने जब APK फाइल को फोन में इंस्टॉल किया तो ठगी ने उसका फोन दूर से ऑपरेट किया और खाते से 5.24 लाख रुपये निकाले। इस बारे में महिला को पैसे निकले के बाद जानकारी मिली।
भूलकर भी न करें ये गलतियां
- अनजान नंबर से आई कॉल का जवाब देने से बचें।
- फोन या मैसेज में किसी के साथ ओटीपी शेयर न करें।
- मैसेज पर आए ऐप लिंक को डाउनलोड करने से बचें।
- किसी थर्ड पार्टी ऐप्स स्टोर से ऐप को डाउनलोड न करें।
- बैंक के नाम से अनजान नंबर कॉल को अपनी जानकारी साझा न करें।
- किसी के साथ अपनी बैंक की जानकारी और ओटीपी शेयर न करें।
- अपने नाम और जन्म तिथि को भी साझा करने से बचें।