---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलियाई ट्रेड मिनिस्टर डॉन फैरेल ने की Adani Group की तारीफ, कहा- ऑस्ट्रेलिया में पैदा हो रही हैं नौकरियां

Adani Group: अडानी औद्योगिक समूह को ऑस्ट्रेलिया में ‘अच्छे कॉर्पोरेट नागरिक’ बताते हुए, ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल ने कहा है कि कंपनी का उनके देश में निवेश जारी रखने के लिए स्वागत है। फैरेल ने भारतीय पत्रकारों के एक समूह से बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत में […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 1, 2023 14:22
Share :
Gautam Adani

Adani Group: अडानी औद्योगिक समूह को ऑस्ट्रेलिया में ‘अच्छे कॉर्पोरेट नागरिक’ बताते हुए, ऑस्ट्रेलिया के व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल ने कहा है कि कंपनी का उनके देश में निवेश जारी रखने के लिए स्वागत है। फैरेल ने भारतीय पत्रकारों के एक समूह से बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत में कंपनी को हो रही मौजूदा दिक्कतों का ऑस्ट्रेलिया में उसके निवेश पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

फैरेल ने कहा, ‘मैंने सार्वजनिक रिपोर्ट देखी है कि अडानी की किसी भी समस्या का उनके ऑस्ट्रेलियाई निवेश पर कोई असर नहीं पड़ेगा, और मुझे उम्मीद है कि वे रिपोर्ट सही हैं।’

---विज्ञापन---

और पढ़िए Special FD: ये 5 विशेष फिक्सड डिपॉजिट योजनाएं आज हो रही हैं समाप्त, फायदा उठाने का आखिरी मौका

ऑस्ट्रेलिया में रोजगार सृजित हो रहा

फैरेल ने आगे कहा, ‘हम भारतीय निवेश का स्वागत करते हैं। हम अडानी के निवेश का स्वागत करते हैं। वे ऑस्ट्रेलिया में रोजगार सृजित कर रहे हैं। वे अच्छे कॉर्पोरेट नागरिक हैं। और वे भारत में लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने की उस प्रक्रिया का हिस्सा हैं और हम उसका समर्थन करते हैं।’

---विज्ञापन---

और पढ़िएAirtel और India Post Payments Bank ने WhatsApp बैंकिंग सर्विस लॉन्च की

अडानी समूह की ऑस्ट्रेलिया में ऊर्जा, खनन और बंदरगाह क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। समूह ऑस्ट्रेलिया के पूर्वोत्तर भाग में क्वींसलैंड में एक बंदरगाह का मालिक है और उसका संचालन करता है। ग्रुप के पास ऑस्ट्रेलिया में सौर ऊर्जा परियोजनाएं भी हैं।

और पढ़िएबिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 31, 2023 12:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें