पैसों की जरूरत पड़ते ही लोग तुरंत एटीएम की ओर निकल पड़ते हैं। 24×7 खुलने वाले एटीएम से पैसे निकालना आसान होता है और बैंक में लगने वाली लंबी लाइन से भी निजात मिल जाती है। फिलहाल तो एक लिमिट तक एटीएम से पैसे निकालने पर कोई शुल्क नहीं लगता था लेकिन लिमिट पूरी होने पर अकाउंट से चार्ज कट जाता है। अब एटीएम से पैसे निकालने पर शुल्क बढ़ाया जा सकता है, जी हां, आपने सही पढ़ा। ऐसे में अब पैसे निकालने पर जेब पर भार बढ़ेगा। आइए जान लेते हैं कि कब से एटीएम से पैसे निकालना होगा महंगा और कितना बढ़ेगा चार्ज…
एटीएम से पैसे निकालने पर कटेंगे ज्यादा पैसे
जो लोग बार-बार एटीएम से पैसे निकालते हैं उनके ये खबर जरूरी है। रिपोर्ट की मानें तो एटीएम से कैश निकालने पर चार्ज बढ़ने के नियम को केंद्रीय बैंक,आरबीआई और एनपीसीआई सभी ने मिलकर बनाया है। इस बदलाव के होने के बाद से कैश निकालने पर जेब पर अधिक भार पड़ेगा। जहां पहले पैसे निकालने पर अकाउंट से 17 रुपये कटते थे वहीं अब इसमें 2 रुपये का इजाफा हो जाएगा और 19 रुपये कटेंगे।
यह भी पढ़ें: मुफ्त बिजली पर दिल्ली बजट में हो सकता है बड़ा ऐलान, जानें रेट बढ़ सकते हैं नहीं
कब से लागू होगा ये रूल
एटीएम से पैसे निकालना अब महंगा हो जाएगा। ये नियम 1 मई 2025 से लागू हो सकता है। ये भी जान लें कि मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस चेक करने और वित्तीय ट्रांजेक्शन करने पर भी 6 रुपये चार्ज लगता है जिसे बढ़ाकर 7 रुपये कर दिया जाएगा। हालांकि कई लोगों को ये नहीं पता होगा कि बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट निकालने पर भी चार्ज लगता है। ऐसे में लोग बेवजह भी एटीएम में जाकर अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने लगते हैं।
एक महीने में कितनी ट्रांजेक्शन फ्री?
पहले तो एटीएम से पैसे निकालने पर पैसे कटते थे, लेकिन बाद में कुछ लिमिट तय कर दी। जी हां, सभी ग्राहक एक महीने में तीन बार तक एटीएम से बिना चार्ज दिए पैसे निकाल सकते हैं। इससे ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। इसके अलावा अगर आप अपने बैंक के एटीएम के अलावा किसी और एटीएम से 3 बार से ज्यादा पैसे निकालते हैं तो इंटरचेंज फीस देनी होती है।
यह भी पढ़ें: ट्रैफिक चालान के बढ़ चुके हैं रेट, हेलमेट न पहनने और ओवर स्पीडिंग करने पर कितना करना होगा भुगतान