---विज्ञापन---

आपको भी आ रहे हैं Unknown नंबरों से फर्जी कॉल? WhatsApp ने दिया ये बड़ा बयान

WhatsApp unknown numbers: पिछले कुछ समय से लोगों को कथित तौर पर अज्ञात अंतरराष्ट्रीय नंबरों से WhatsApp पर कॉल व मैसेज प्राप्त हो रहे हैं। इसमें यूट्यूब वीडियो लाइक करने और स्क्रीनशॉट वगैरह भेजने जैसे सरल कार्यों को पूरा करने के लिए आकर्षक लाभ पहुंचाए जाने का वादा किया जा रहा है। हालांकि, इन सभी […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: May 11, 2023 18:19
Share :
whatsapp features, whatsapp,

WhatsApp unknown numbers: पिछले कुछ समय से लोगों को कथित तौर पर अज्ञात अंतरराष्ट्रीय नंबरों से WhatsApp पर कॉल व मैसेज प्राप्त हो रहे हैं। इसमें यूट्यूब वीडियो लाइक करने और स्क्रीनशॉट वगैरह भेजने जैसे सरल कार्यों को पूरा करने के लिए आकर्षक लाभ पहुंचाए जाने का वादा किया जा रहा है। हालांकि, इन सभी दावों को फेक माना जाना चाहिए क्योंकि कई लोगों ने ऐसे घोटालों में पैसे गंवाए हैं। WhatsApp ने अब ऐसे स्कैमर्स के खिलाफ कार्रवाई पर एक बयान जारी किया है।

WhatsApp ने सीएनबीसी टीवी 18 को एक बयान में कहा, ‘हम स्पैम का पता लगाने वाली तकनीक को लागू कर चुके हैं और स्पैम को रोकने के लिए असामान्य व्यवहार करने वाले खातों पर कार्रवाई कर रहे हैं।’ कंपनी का कहना है कि हमारे पास भारत में स्थित एक शिकायतों के लिए अधिकारी नियुक्त है जिससे संपर्क किया जा सकता है यदि उपयोगकर्ता को कोई परेशानी होती है तो और वह अन्य चैनलों के माध्यम से इसकी रिपोर्ट करने में असमर्थ है।

---विज्ञापन---

stay safe with WhatsApp

WhatsApp ने अपने इन-बिल्ट प्रोडक्ट सुविधाओं और दो-चरणीय सत्यापन, ब्लॉक और रिपोर्ट, और गोपनीयता नियंत्रण जैसे सुरक्षा उपकरणों के बारे में उपयोगकर्ताओं को शिक्षित करने के लिए ‘stay safe with WhatsApp’ नामक एक अभियान भी शुरू किया है, जो उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन घोटालों जैसे धोखाधड़ी से बचाने में मदद करता है।

हाल ही में, अंतरराष्ट्रीय नंबरों से रैंडम WhatsApp कॉल और संदेश प्राप्त करने वाले लोगों की शिकायतें बढ़ गई हैं। इनमें से अधिकतर कॉल +251 (इथियोपिया), +60 (मलेशिया), +62 (इंडोनेशिया), +254 (केन्या), और +84 (वियतनाम) से शुरू होने वाले फ़ोन नंबरों से आती हैं।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Nitin Arora

First published on: May 11, 2023 06:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें