Apple ने एक बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि वह 2026 तक अमेरिका के लिए बनाए जाने वाले सभी iPhone भारत में तैयार करेगा। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच Apple ने यह रणनीतिक कदम उठाया है। कंपनी का लक्ष्य है कि वह चीन पर अपनी निर्भरता कम करे और भारत जैसे देशों में अपना प्रोडक्शन बढ़ाए। रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने 2017 में ही भारत में प्रोडक्शन की शुरुआत की थी, जब उसने बेंगलुरु में iPhone 6s और iPhone SE मॉडल्स बनवाने शुरू किए थे। उस समय अमेरिका ने चीन से आने वाले सामान पर भारी टैक्स लगा दिए थे, जिससे कंपनी को नया ऑप्शन ढूंढना पड़ा।
भारत में iPhone उत्पादन का तेजी से बढ़ता हिस्सा
रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 तक भारत दुनिया भर में बनने वाले iPhones का करीब 14 प्रतिशत प्रोडक्शन कर रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह आंकड़ा साल के अंत तक 25 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। Apple का लक्ष्य है कि 2026 तक भारत में हर साल 60 मिलियन यानी 6 करोड़ से अधिक iPhone बनाए जाएं, ताकि अमेरिका की मांग पूरी हो सके। अमेरिका में हर साल 60 मिलियन से ज्यादा iPhone बिकते हैं, इसलिए Apple के लिए यह बाजार बहुत महत्वपूर्ण है। कंपनी चीन में प्रोडक्शन जारी रखते हुए भी भारत में बड़ी मात्रा में उत्पादन करने की योजना बना रही है।
🚨 JUST IN: Apple to Shift All U.S. iPhone Production to India by 2026 🇺🇸➡️🇮🇳
📈 Doubling output to 60M+ units annually
💰 Aims to dodge Trump’s 145% tariffs
🔧 Foxconn & Tata Electronics lead the charge
Apple’s biggest pivot in decades. Is this the end of “Made in China”? 🧭… pic.twitter.com/hB85wn3JjN---विज्ञापन---— scoopist (@scoopistin) April 25, 2025
चीन से आयात पर भारी टैक्स
चीन से आयात होने वाले स्मार्टफोन्स पर अमेरिका ने भारी टैक्स लगाए हैं। पहले यह दर 20 प्रतिशत थी, लेकिन अब यह बढ़कर 145 प्रतिशत हो गई है। इससे Apple जैसी कंपनियों के लिए चीन से आयात करना महंगा हो गया है। हालांकि Apple के CEO टिम कुक ने इन टैक्स से छूट पाने की कोशिश की थी, लेकिन फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है। दूसरी ओर भारत सरकार ने भी अमेरिका से आने वाले सामान पर 26 प्रतिशत टैक्स लगाया है, जिसे अस्थायी रूप से 90 दिनों के लिए रोका गया है ताकि भारत और अमेरिका के बीच बातचीत हो सके। इस समय अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं, जिससे उम्मीद है कि कुछ समाधान निकलेगा।
भारत में प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना और भविष्य की उम्मीदें
Apple अब भारत में अपने फोन बनाने के काम को बहुत तेजी से बढ़ा रहा है। बेंगलुरु में जो फैक्ट्री पहले पुराने iPhone मॉडल्स बनाती थी, अब वही फैक्ट्री नए iPhone मॉडल्स बनाने का भी एक बड़ा सेंटर बन जाएगी। सभी निवेशक और बाजार के जानकार अब Apple की अगली तिमाही की कमाई की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो अगले हफ्ते आने वाली है। अमेरिका Apple के कुल iPhone कारोबार का करीब 28% हिस्सा है। इसलिए अगर भारत से अमेरिका के लिए iPhone भेजे जाएंगे, तो इसका Apple की कमाई पर सीधा असर पड़ सकता है। Apple को उम्मीद है कि भारत में उत्पादन बढ़ाने से उसे भारी टैक्स देने से राहत मिलेगी और वह अमेरिकी बाजार में अपनी मजबूती बनाए रखेगा।