---विज्ञापन---

Anil Ambani को बड़ी सफलता, SECI से मिला 930 मेगावाट सौर ऊर्जा का प्रोजेक्ट

Anil Ambani: रिलायंस पावर का मार्केट कैप 17770 करोड़ रुपये है, कंपनी के इस नए प्रोजेक्ट से कुल 1860 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 11, 2024 22:17
Share :
Anil Ambani
Anil Ambani

Anil Ambani: रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी को बड़ी सफलता मिली है। रिलायंस पावर की सहयोगी कंपनी रिलायंस एनयू सनटेक को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से 930 मेगावाट का सोलर और बैटरी स्टोरेज प्रोजेक्ट मिला है। जानकारी के अनुसार इस प्रोजेक्ट में कंपनी को 465 मेगावॉट/1860 मेगावॉट घंटा (MWh) की न्यूनतम बैटरी स्टोरेज क्षमता स्थापित करनी होगी।

कंपनी ने यह प्रोजेक्ट 3.53 रुपये प्रति यूनिट की टैरिफ पर हासिल किया है। बता दें अनिल अंबानी लगातार कारोबार में वापसी करते दिख रहे हैं, उनकी कई कंपनियां भी कर्ज मुक्त हो गई हैं और कई ने अपना कर्ज कम कर लिया है। अब उनकी रिलायंस एनयू सनटेक जो रिलायंस पावर की एक शाखा है ने भारत में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को लागू करने वाली नोडल एजेंसियों में से एक SECI से सौर परियोजना हासिल की है।

---विज्ञापन---

रिलायंस पावर का मार्केट कैप 17770 करोड़

जानकारी के अनुसार रिलायंस पावर का मार्केट कैप 17770 करोड़ रुपये है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि सहायक कंपनी ने सोमवार को SECI द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी में सौर ऊर्जा के साथ भंडारण परियोजना हासिल की है। कंपनी ने कहा कि रिलायंस एनयू सनटेक ने SECI से 930 मेगावाट सौर ऊर्जा कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त किया है। यह भारत में सौर और बैटरी भंडारण प्रणाली की सबसे बड़ी परियोजना है।

1860 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा

टेंडर की शर्तों के अनुसार रिलायंस एनयू सनटेक को सौर ऊर्जा से चार्ज की जाने वाली 465 मेगावाट/1,860 मेगावाट घंटे की न्यूनतम भंडारण क्षमता भी स्थापित करनी होगी। 465 मेगावाट/1,860 मेगावाट घंटे की ऊर्जा भंडारण प्रणाली का मतलब है कि 465 मेगावाट बैटरी ऊर्जा चार घंटे तक बिजली बैकअप प्रदान कर सकती है, जिससे कुल 1,860 मेगावाट बिजली उत्पादन होगा।

ये भी पढ़ें: Gold को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, ऐसे तय होगी भविष्य की चाल

ये भी पढ़ें: Bill Gates आज नौकरी मांगने जाते, तो Salary पर मोलभाव कैसे करते? खुद ही पढ़ लीजिए

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 11, 2024 10:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें