Adani Group: विल्मर जल्द ही अडानी ग्रुप के हाथों से अलग होने जा रही है। ET की खबर के अनुसार 1 महीने के अंदर अडानी ग्रुप अपनी 43.9 फीसदी हिस्सेदारी को बेच देगा। इसी के साथ मार्केट में अडानी की वैल्यू को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। साल 2023 के पहले Q1 की बात करें तो विल्मर का नेट प्रॉफिट 54 हजार करोड़ रहा था। इसलिए एक बात तो साफ है कि इससे अडानी ग्रुप के वैल्यू को झटका जरूर लगेगा। दूसरी तरफ निवेशक कह सकते हैं कि डील की रकम से ग्रुप अपनी पुरानी योजनाओं को आगे ले जा सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस फैसले से अडानी पर क्या असर पड़ने वाला है।
Adani group is in talks to sell its entire 43.97% stake in Adani Wilmar, and the deal is likely to be finalised within a month, according to media reports #Adanigroup #AdaniWilmar #gautamadani https://t.co/Y0mqLzj0w2
---विज्ञापन---— Business Standard (@bsindia) November 6, 2023
Forbes की लिस्ट में अबानी है आगे
पिछले महीने फोर्ब्स ने भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें मुकेश अंबानी 92 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर अडानी है, जिनकी टोटल संपत्ति 68 बिलियन डॉलर है। 1 साल पहले की बात करें तो अडानी एशिया के ही नहीं विश्व के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए थे। पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद ताश के पत्ते जैसे अडानी की संपत्ति कम हो गई।
अडानी ग्रुप इस डील के लिए पहले से था तैयार
अब आते हैं अपने सवाल पर, आखिर कितना असर अडानी ग्रुप पर पडे़गा? तो उसके लिए आपको बता दें कि हल्का असर उनके ग्रुप पर देखने के लिए पड़ सकता है। हल्का इसलिए क्योंकि अडानी ग्रुप ने पहले ही अपने बड़े प्लान्स के बारे में बता दिया है। हाइड्रोजन ग्रीन एनर्जी इसमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। ग्रुप पहले ही इसके लिए HDFC से 3,000 करोड़ का लोन ले चुका है।
यह भी पढ़ें- Adani Group: क्यों कंपनी बेचने को मजबूर हुए अडानी? जान लीजिए पीछे की कहानी
अडानी की नेट वर्थ में दिखेगी कमी
वहीं अडानी की नेट वर्थ की बात करें तो अडानी 6 से 7 महीने पहले ही विल्मर के लिए अपनी प्लानिंग बताते आए हैं। जिसके बाद मार्केट इस तरह के कदम के लिए तैयार था। ET की रिपोर्ट के अडानी इस डील का पूरा पैसा अपने लोन के साथ हाइड्रोजन प्रोसेस में लगा सकते हैं। इससे कंपनी के प्रॉफिट में 3 से 4 फीसदी की ग्रोथ देखी जा सकती है। अडानी भी लोन के साथ करीब 2,000 करोड़ का निवेश ग्रुप में कर सकते हैं।