---विज्ञापन---

Adani Group: क्यों कंपनी बेचने को मजबूर हुए अडानी? जान लीजिए पीछे की कहानी

Adani बहुत बड़ा कदम उठाने जा रही है। अपनी फेमस FMCG कंपनी को दिग्गज बिजनेसमैन 1 महीने में बेच सकते हैं।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 6, 2023 15:40
Share :
Adani Group, Adani Wilmar, Adani, Latest Stock Market News, Stock Market News Updates, Latest Stock Market News, Business News In Hindi, Business News,अडानी ग्रुप, अडानी विल्मर, अडानी, स्टॉक मार्केट की ताजा खबर,
Photo Credit: Google

Adani Group: भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी एक बड़ा कदम उठाने जा रहे हैं। द इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार आने वाले एक महीने के अंदर अडानी अपनी कंपनी, अडानी विल्मर को बेचने जा रहे हैं। कंपनी के अंदर अपना 43.9 हिस्सेदारी के 1 महीने में निकाल सकते हैं। ये कदम बहुत बड़ा माना जा रहा है, वो इसलिए क्योंकि पिछले कुछ समय से खबरें चल रहीं थीं कि अडानी ग्रुप आने वाले समय में FMCG मार्केट में नए प्लान के साथ आ रही थी। लेकिन आज खबर के आते ही अडानी विल्मर का शेयर एकदम से धड़ाम हो गया। 1.70 फीसदी की गिरावट देखी गई। हालांकि इस गिरावट में कुछ नया नहीं है, ऐसी खबर आने के बाद ये होना ही था। पर अब सवाल आता है कि आखिर क्यों ऐसा अडानी ग्रुप को करना पड़ा?

---विज्ञापन---

क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?

अभी फिलहाल कंपनी की तरफ से इसके बारे में कुछ नहीं बताया है, पर एक्सपर्ट का मानना है कि अडानी ग्रुप आने वाले समय में कई कंपनियों कि हिस्सेदारी को निकाल सकता है। कंपनी कुछ चुनिंदा सेक्टर में आगे जाने का प्लान कर रही है। इसके साथ ही FMCG के लिए नए प्लान को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। खबरें तो ये भी हैं कि विल्मर में हिस्सेदारी बेचने से जो पैसा आएगा, उसे हाइड्रोजन ग्रीन एनर्जी में लगाया जा सकता है।

कितने रुपए की है ये डील?

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ये डील 2.5 से 3 बिलियन डॉलर में पूरी हो सकती है। साथ में अडानी ग्रुप ने इसके लिए 1 महीने का समय तय किया है। अडानी ग्रुप इसके लिए कई ग्रुप से बात कर रहा है। उम्मीद है कि जैसे ही बात फाइनल होगी तो कंपनी की तरफ से इसके बारे में औपचारिक ऐलान कर देगी।

यह भी पढ़ें- बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए आ गई खुशखबरी, लौटेंगे अच्छे दिन!

FMCG मार्केट पर क्या पड़ेगा असर?

विल्मर अडानी ग्रुप से जाने पर इसका कुछ खास असर मार्केट पर नहीं दिखाई देगा। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के साथ डाबर अपना कंट्रोल बनाए हुए हैं। साथ में नेस्ले इंडिया और पतंजलि ज्यादा पीछे नहीं हैं। लेकिन एक बात तो साफ है कि शेयर मार्केट में निवेशकों को झटका लग रहा है। आने वाले 1 हफ्ते में कंपनी के शेयर 52 वीक के लो लेवल को टच कर सकता है।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 06, 2023 03:22 PM
संबंधित खबरें