Aishwarya Rai vs Amitabh Bachchan net worth: अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बॉलीवुड के ऐसे आइकॉन हैं जिनके पास प्रभावशाली करियर है. दोनों ही बेशुमार दौलत और शोहरत के मालिक हैं. ऐसे में अगर आपके मन में ये सवाल आता है कि दोनों में से अधिक संपत्ति का मालिक कौन हैं, तो यह जानने की उत्सुकता रखने वाले आप अकेले नहीं है. आइए उनकी कमाई, संपत्तियों और जीवनशैली पर एक नजर डालते हैं ताकि पता चले कि इनमें से कौन अधिक अमीर है.
अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan net worth) और ऐश्वर्या राय (aishwarya rai net worth), ये दो दिग्गज बॉलीवुड सितारे दशकों से अद्भुत करियर बना चुके हैं. उनकी प्रसिद्धि और सफलता ने उन्हें काफी दौलत दिलाई है, जिससे फैंस उत्सुक हैं कि इन प्रतिष्ठित हस्तियों में से वर्तमान में किसके पास अधिक संपत्ति है.
अमिताभ बच्चन की कमाई
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिल्मों और एंडोर्समेंट से खूब कमाइ करते हैं. एक फिल्म के लिए अमिताभ 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. अपने एंटरटेंमेंट करियर के अलावा अमिताभ बच्चन रियल एस्टेट में भी निवेश करते हैं. उनका वेल्थ और फाइनेंशियल पोर्टफोलियो काफी इम्प्रेसिव है.
महंगी कारों के शौकीन हैं अमिताभ
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan car collection) को महंगी कारों का भी शौक है. उनके पास 18 लग्जरी गाड़ियां हैं, जिसमें दो मर्सडीज और एक रेंज रोवर है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Net Worth)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके बैंक में 120 करोड़ रुपये है और उनकी नेटवर्थ 3,190 करोड़ रुपये है.
ऐश्वर्या राय की कमाई
फिल्मों और एंडोर्समेंट के अलावा ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) प्रोपर्टी वेंचर और स्टार्टअप से कमाई करती हैं. ऐश्वर्या का इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो काफी मजबूत दिखता है. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai investment) ने बेंगलुरु के हेल्थ केयर स्टार्टअप में निवेश किया है और एक विंड पावर प्रोजेक्ट में भी उन्होंने निवेश किया है.
ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई और दुबई में ऐश्वर्या ने कई प्रोपर्टीज में निवेश किया है. ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ (Aishwarya Rai net worth) उनके पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan net worth) से चार गुना ज्यादा है. ऐश्वर्या की नेटवर्थ 900 करोड़ रुपये है. वह बॉलीवुड की सबसे अमीर अभिनेत्रियों में से एक हैं.
ऐश्वर्या या अमिताभ में ज्यादा अमीर कौन?
ऐश्वर्या राय की नेटवर्थ जहां 900 करोड़ रुपये है, वहीं अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ 3,190 करोड़ रुपये है. दोनों की नेटवर्थ में स्पष्ट अंतर देखा जा सकता है. अमिताभ बच्चन की नेटवर्थ, ऐश्वर्या राय बच्चन से कहीं ज्यादा है.