---विज्ञापन---

बिजनेस

दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को उड़ान के रूस में डायवर्ट किए जाने के बाद एयर इंडिया सभी यात्रियों को देगा रिफंड

Air India refund: दिल्ली से प्रस्थान करने के लगभग 56 घंटे बाद गुरुवार दोपहर एयर इंडिया की एक अन्य उड़ान में सवार यात्री सैन फ्रांसिस्को में उतरे। 216 यात्रियों और चालक दल के 16 सदस्यों को ले जा रहा मूल बोइंग 777 विमान मंगलवार को अपने एक इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद अचानक […]

Author Edited By : Nitin Arora Updated: Jun 8, 2023 18:31
air india, air India flight, melbourne, air India Delhi flight

Air India refund: दिल्ली से प्रस्थान करने के लगभग 56 घंटे बाद गुरुवार दोपहर एयर इंडिया की एक अन्य उड़ान में सवार यात्री सैन फ्रांसिस्को में उतरे। 216 यात्रियों और चालक दल के 16 सदस्यों को ले जा रहा मूल बोइंग 777 विमान मंगलवार को अपने एक इंजन में तकनीकी खराबी आने के बाद अचानक साइबेरिया के मगदान हवाईअड्डे पर उतर गया था। भारतीय वाहक ने गुरुवार को कहा कि वह यात्रियों को पूरा रिफंड जारी करेगा।

एयर इंडिया ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यात्रियों से कहा, ‘हम आपकी यात्रा का पूरी तरह से किराया वापस कर देंगे और इसके अलावा, आपको एयर इंडिया पर भविष्य की यात्रा के लिए वाउचर प्रदान करेंगे।’

---विज्ञापन---

बोइंग 777-200LR विमान के इंजनों में से एक में मध्य-वायु गड़बड़ी के कारण AI 173 को सुदूर पूर्वी रूस में मगदान बंदरगाह शहर में उतारना पड़ा। एविएशन कंपनी ने आखिरकार बुधवार को मुंबई से मगदान के लिए एक फेरी फ्लाइट भेजी। 8 जून को 10:27 घंटे (स्थानीय समय) पर मगदान से विमान के उड़ान भरने के बाद फंसे हुए यात्रियों और चालक दल को गुरुवार को सैन फ्रांसिस्को ले जाया गया।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 08, 2023 06:31 PM

संबंधित खबरें