Air India News: अगर आप हवाई यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। टाटा ग्रुप का हिस्सा बन चुकी एयर इंडिया आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। इस एयरलाइन ने आज अपनी नमस्ते वर्ल्ड सेल की घोषणा कर दी है। लोगों को इस सेल के तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा का मौका दिया जा रहा है। कंपनी ने घरेलू रूट्स पर सिर्फ 1499 रुपये में इकोनॉमी क्लास में यात्रा का मौका दिया है। कंपनी ने प्रीमियम इकोनॉमी के लिए टिकट का दाम 3749 रुपये रखा है। वहीं, बिजनेस क्लास में टिकट के लिए आपको सिर्फ 9999 रुपये खर्च करने होंगे। एयरलाइन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए रिटर्न टिकट पर सिर्फ 12577 रुपये में यात्रा का ऑफर दिया है। प्रीमियम कैटेगरी में 16213 और बिजनेस क्लास में 20870 रुपये देकर अंतरराष्ट्रीय यात्रा का लुत्फ उठाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:Video: सड़क पर ऑटो चलाते ड्राइवर बना सिंगर, मस्ती में गाया कोल्डप्ले का ‘स्काई फुल ऑफ स्टार्स’
बता दें कि नमस्ते वर्ल्ड सेल का फायदा सिर्फ 6 फरवरी तक उठाया जा सकता है। टिकट 12 फरवरी से 31 अक्टूबर की यात्रा के लिए वैलिड रहेगा। इस सुविधा का लाभ एयर इंडिया की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से उठाया जा सकता है। इसके बाद यह सुविधा कस्टमर कॉन्टैक्ट सेंटर, एयरपोर्ट टिकटिंग ऑफिस और ट्रेवल एजेंट्स के जरिए भी ली जा सकती है। सेल के दौरान ग्राहक एयरलाइन की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से टिकट बुक करेंगे तो उनको एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिलेंगे।
**Air India Namaste World Sale**
---विज्ञापन---Sale Period: 2nd – 6th Feb
Travel Period:
12th Feb – 30th April (For Asia and Middle East)
Till 31st July (For Canada, US, Australia)
Till 31st Oct (For UK, Europe)RoundTrip INR Fare Starting from:
✈️ Route | Eco | PE |… pic.twitter.com/oD8WavH4jT— MilesPointsGuru (@gurumilespoints) February 2, 2025
घरेलू बुकिंग पर 399 रुपये का फायदा
वहीं, एयरलाइन ने दावा किया है कि सेल के दौरान उनकी मोबाइल ऐप और वेबसाइट से बुकिंग करने वालों को कोई कन्वीनियंस फीस नहीं देनी होगी। यात्रियों को इससे इंटरनेशनल टिकट बुक करने पर 999 और घरेलू बुकिंग पर 399 रुपये का फायदा मिलेगा। ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिले, इसके लिए एयरलाइन ने कई बैंकों के साथ भी करार किया है। इनमें AXIS, ICICI, फेडरल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल हैं। इससे ग्राहक 3 हजार रुपये तक की बचत कर सकेंगे। इसके अलावा ग्राहक कंपनी के प्रोमो कोड FLYAI का यूज कर बेस फेयर पर 1000 रुपये तक की सेविंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:महाराष्ट्र में दुर्लभ मामला… मां के पेट में पल रहे शिशु में मिला भ्रूण; डॉक्टरों ने बताई ये वजह