---विज्ञापन---

Adani Total Gas ने जारी किए तिमाही नतीजे, रेवेन्यू में आया 12% का उछाल

Adani Group: अडाणी टोटल गैस के तिमाही नतीजे आ गए हैं। लागत में बढ़ोतरी के चलते कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ है। हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि अगली तिमाही उसके लिए अच्छी रहेगी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 27, 2025 16:48
Share :

Adani Total Gas: अडाणी समूह की कंपनी अडाणी टोटल गैस ने दिसंबर तिमाही (Q3) के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 12% बढ़ा है। यह 1243 करोड़ रुपये से बढ़कर 1397 करोड़ हो गया है।

CNG स्टेशन की संख्या बढ़ी

कंपनी ने बताया है कि उसका सेल्स वॉल्यूम सालाना आधार पर 15% बढ़कर 257 MMSCM (Million Metric Standard Cubic Metres) हो गया है। इस दौरान कंपनी की CNG बिक्री 144 MMSCM से बढ़कर 171 और PNG बिक्री 80MMSCM से बढ़कर 86 हो गई है। अडाणी टोटल गैस ने बताया है कि उसके CNG स्टेशनों की संख्या बढ़कर 605 हुई है। दिसंबर तिमाही में उसने 28 नए स्टेशन खोले हैं। इसी तरह, 28,677 नए PNG कनेक्शन के साथ कुल कनेक्शन की संख्या 9.22 लाख पहुंच गई है।

---विज्ञापन---

अगली तिमाही होगी बेहतर

कंपनी का कहना है कि दिसंबर तिमाही में CNG सेगमेंट के लिए APM आवंटन में कमी के चलते उसके मुनाफे पर असर पड़ा है। उसे महंगी प्राकृतिक गैस खरीदनी पड़ी है। साथ ही उसने यह भी बताया है कि 16 जनवरी 2025 से, सीएनजी (T) के लिए प्राकृतिक गैस का एपीएम आवंटन 37% से बढ़कर 51% हो गया है। इसका अगली तिमाही पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने Hindenburg-Adani Group मामले से जुड़ा आवेदन किया खारिज

---विज्ञापन---

कंपनी को मिला आवॉर्ड

अडाणी टोटल गैस ने बताया है कि उसे सीएसआर गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए गैर सरकारी संगठन  युवा अनस्टॉपेबल से ह्यूमैनिटी हीरो अवार्ड मिला है। ग्राहकों की सुविधा में बढ़ोतरी करते हुए कंपनी ने डोरस्टेप कस्टमर डिलाइट कार्यक्रम शुरू किया है। कंपनी ने एपीएम गैस आवंटन में कमी के बावजूद, वैकल्पिक उपायों के माध्यम से गैस की अतिरिक्त आपूर्ति करके उपभोक्ताओं को बिना किसी रुकावट के सीएनजी आपूर्ति सुनिश्चित की है।

ऐसे रहे बाकी नतीजे

कंपनी का ग्रॉस प्रॉफिट 409 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 419 के मुकाबले 3% कम है। इसी तरह, कंपनी का PAT यानी प्रॉफिट आफ्टर टैक्स भी पिछले साल की तिमाही की तुलना में 17% कम रहा है। दिसंबर तिमाही में PAT 143 करोड़ रहा, जबकि पहले यह 172 करोड़ था। अडाणी टोटल गैस के EBITDA की बात करें, तो इसमें 10 प्रतिशत की कमी आई है। Q3 FY24 में यह 301 करोड़ रुपये था और Q3 FY25 में घटकर 193 करोड़ रुपये रह गया है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 27, 2025 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें