Aadhaar Card Update: भारतीय लोगों के लिए सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक आधार कार्ड है, जिसे लोगों के बीच स्मार्ट कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। चाहें बैंक में खाता खुलवाना हो या कोई नई सिम कार्ड लेना हो या फिर स्कूल या कॉलेज में दाखिला करवाना हो आदि के लिए आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। आधार कार्ड में लिखी जानकारी में किसी भी तरह की गलती आपके लिए समस्या खड़ी कर सकती है। इसलिए अगर आपके आधार कार्ड में कुछ गलत जानकारी है या फिर नाम में कोई गलती है या कोई अन्य डिटेल्स गलत है तो आपको इसे तुरंत सही कर लेना चाहिए।
आधार कार्ड से संबंधित कामों को आधार केंद्र में जाकर सही करवाया जा सकता है, लेकिन अगर आपके पास समय की कमी है तो आप इसके लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को भी अपना सकते हैं। घर बैठे या कहीं पर भी रहकर आधार कार्ड में हुई गलती को सही कर सकते हैं। अगर इन गलतियों में आपकी जन्मतिथि गलत है तो इसे तुरंत सही करने के लिए आप ऑनलाइन प्रक्रिया को अपना सकते हैं। आइए इसका सरल तरीका जानते हैं।
ये भी पढ़ें- Indian Railways: लंबी लाइनों में लगने की झंझट खत्म! फोन से ऐसे बुक करें जनरल टिकट
Date of Birth Update in Aadhaar Card
- uidai की ऑफिशियल वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
- यहां पर अपना साइनअप या लॉगिन करें।
- इसके लिए अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड एंटर करें।
- इसके बाद सेंड ओटीपी का ऑप्शन चुनें।
- आपके आधार लिंक फोन नंबर ओटीपी आएगा, उसे एंटर करके लॉगिन करें।
- इसके बाद आधार अपडेट पर क्लिक करें।
- इसके बाद डेट ऑफ बर्थ का ऑप्शन चुनें।
- यहां से आप अपनी जन्मतिथि बदल सकते हैं।
- इसके लिए मांगे जा रहे दस्तावेजों को अपलोड करें।
- मांगे जा रहे सभी ऑरिजनल दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड कर दें।
- इसके लिए आपको 50 रुपये की फीस चुकानी होगी।
- राशि जमा करने के बाद जन्मतिथि बदलने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।