---विज्ञापन---

बिजनेस

7वें वेतन आयोग में DA बढ़ने के बाद कितनी होगी न्यूनतम सैलरी?

सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी, केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी कर दी है। इससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की सैलरी और पेंशन में इजाफा होगा जिससे उन्हें महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी। जानें अब कितनी होगी आपकी नई सैलरी।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 29, 2025 12:23
7th Pay Commission

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए यह साल की सबसे बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। यह बढ़ोतरी सिर्फ एक आंकड़ा नहीं बल्कि उन लाखों परिवारों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली खबर है जो महंगाई से जूझ रहे हैं। हर महीने की सैलरी और पेंशन पर निर्भर लोग अब राहत की सांस ले सकेंगे। यह फैसला 48.66 लाख कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों की जिंदगी को सीधा प्रभावित करेगा जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी।

DA बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी कितनी होगी?

केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस बढ़ोतरी के बाद अब DA/DR की दर 55% हो गई है। यह खबर लगभग 48.66 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 66.55 लाख पेंशनभोगियों के लिए राहत लेकर आई है। लंबे समय से इस बढ़ोतरी का इंतजार किया जा रहा था और अब यह मंजूरी मिल जाने के बाद सरकार जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक के एरियर का भुगतान भी करेगी।

---विज्ञापन---

कब से लागू होगी यह बढ़ोतरी?

सरकार ने आधिकारिक बयान में कहा कि 1 जनवरी 2025 से यह बढ़ोतरी लागू होगी। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मंहगाई के असर को कम करने के लिए साल में दो बार DA और DR बढ़ाया जाता है। पहला बदलाव 1 जनवरी से और दूसरा 1 जुलाई से लागू होता है। पिछले साल अक्टूबर में सरकार ने DA और DR को 3% बढ़ाकर 53% कर दिया था और अब इसमें 2% की और वृद्धि की गई है। इस फैसले से लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को आर्थिक राहत मिलेगी और उनकी सैलरी व पेंशन में बढ़ोतरी होगी।

बढ़ोतरी के बाद न्यूनतम वेतन कितना होगा?

7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को न्यूनतम मूल वेतन ₹18,000 मिलता है जबकि पेंशनभोगियों को न्यूनतम पेंशन ₹9,000 दी जाती है। 2% की बढ़ोतरी के बाद DA अब 55% हो गया है। अगर किसी कर्मचारी की मौजूदा न्यूनतम मूल वेतन ₹18,000 है तो 2% बढ़ोतरी के कारण उसे ₹360 अतिरिक्त मिलेंगे। इस प्रकार उसकी कुल सैलरी ₹27,900 प्रति माह हो जाएगी जिसमें मूल वेतन और DA शामिल होंगे। इसी तरह पेंशनभोगियों के लिए DR भी 55% हो गया है। अगर किसी पेंशनभोगी की मौजूदा न्यूनतम पेंशन ₹9,000 है तो 2% बढ़ोतरी के कारण उसे ₹180 अतिरिक्त मिलेंगे। इस प्रकार अब उसे ₹13,950 प्रति माह मिलेगा जिसमें मूल पेंशन और DR शामिल होंगे।

---विज्ञापन---

महंगाई से राहत के लिए बढ़ोतरी

DA और DR की यह बढ़ोतरी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई के प्रभाव से बचाने के लिए की जाती है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार हर साल DA और DR में वृद्धि करती है ताकि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की क्रय शक्ति (purchasing power) बनी रहे। इस बार की 2% की बढ़ोतरी से सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को थोड़ी आर्थिक राहत मिलेगी। हालांकि कई कर्मचारी संगठन इस बढ़ोतरी को अपर्याप्त मानते हैं और सरकार से DA को 60% तक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। आने वाले महीनों में सरकार इस पर कोई और फैसला ले सकती है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 29, 2025 12:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें