---विज्ञापन---

सरकारी कर्मचारी 8 मार्च नहीं इस दिन मनाएंगे होली!

7th Pay Commission: इस साल रंगों का त्योहार होली 8 मार्च को है। पूरे देश में 8 मार्च को होली का पावन पर्व मनाया जाएगा। लेकिन देश के  लेकिन देश के करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 68 लाख पेंशनधारकों 8 मार्च से ठीक एक सप्ताह पहले यानी एक मार्च को ही रंग और गुलाल […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Feb 25, 2023 22:44
Share :
7th Pay Commission

7th Pay Commission: इस साल रंगों का त्योहार होली 8 मार्च को है। पूरे देश में 8 मार्च को होली का पावन पर्व मनाया जाएगा। लेकिन देश के  लेकिन देश के करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 68 लाख पेंशनधारकों 8 मार्च से ठीक एक सप्ताह पहले यानी एक मार्च को ही रंग और गुलाल उड़ाते नजर आएंगे।

दरअसल एक मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने वाली है और उम्मीद की जा रही है कि उस दिन केंद्र के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स को साल 2023 का पहला तोहफा मिल सकता है। इस बैठक में केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों महंगाई भत्ते और पेंशनर्स के महंगाई राहत में बढ़ोतरी पर अंतिम फैसला ले सकती है।

---विज्ञापन---

अगर ऐसा होता है कि होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा मिल सकता है। इतना ही नहीं सबकुछ ठीक रहा तो 31 मार्च से कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी और पेंशनर्स के बढ़ा हुआ पेंशन मिल सकता है। इसके साथ जनवरी और फरवरी महीने के एरियर का पैसा भी एकसाथ साथ खाते में आ सकता। यानी कोरोना के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की इस साल की होली खास वाली है।

और पढ़िए –EPF से चाहिए ज्यादा पेंशन तो अभी भी है लास्ट चांस, जानिए- क्या है EPFO का आदेश

---विज्ञापन---

साल 2023 में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेंगे 3-3 तोहफे

गौरतलब है कि केद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इस साल 2023 तीन-तीन तोहफे मिलने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इसमें कमर्चारियों के डीए में बढ़ोतरी, फिटमेंट फैक्टर में इजाफा और बकाया डीए का भुगतान शामिल है। इसमें महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के ऐलान की उल्टी गिनती तो जारी है।

AICPI आंकड़े ने बढ़ाया हौसला

इस बीच श्रम मंत्रालय की ओर से दिसंबर 2022 के AICPI के आंकड़े भी आ गए हैं। इससे लगता है कि डीए और डीआर में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि श्रम मंत्रालय की ओर से जारी दिसंबर 2022 के AICPI के जो आंकड़े आ गए हैं, वो नवंबर के मुकाबले गिरे हैं। AICPI के जो आंकड़े में जुलाई से नवंबर तक लगातार बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन दिसंबर में AICPI के आंकड़े थोड़ी गिरावट देखी गई है। द‍िसंबर का आंकड़ा नवंबर के मुकाबले ग‍िरकर 132.3 प्‍वाइंट पर पहुंच गया है। अक्‍टूबर और नवंबर में यह आंकड़ा 132.5 प्‍वाइंट पर था। वहीं स‍ितंबर में 131.3, अगस्‍त में 130.2 और जुलाई में 129.9 था। हालांकि इसके बाद भी महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी के आसार जाताए जा रहे हैं।

38 फीसदी से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा महंगाई भत्ता

जनवरी 2023 के लिए महंगाई भत्ते (DA) का ऐलान अमूमन होली से पहले होता है। अगर महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगा मौजूदा 38 फीसदी से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा। सितंबर 2022 में डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों के नए साल में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इतजार है।

और पढ़िए –Bonus to employees: इन मेहनती 19,700 कर्मचारियों को मिलेगा 3.5 लाख रुपये का बोनस, जानिए- क्या है वजह

महंगाई भत्ता 90,720 रुपये हो जाएगा

गौरतलब है कि केंद्रीय कर्मचार‍ियों को फ‍िलहाल 38 फीसदी के ह‍िसाब से डीए का भुगतान हो रहा है। यद‍ि इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो यह बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। इसके बाद 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी वालों का सालाना महंगाई भत्ता बढ़कर 90,720 रुपये हो जाएगा। मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में हर महीने 720 रुपये और सालाना 8640 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

साल में दो बार महंगाई भत्ते में होता है संशोधन

आपको दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों (7th Pay Commission) के महंगाई भत्ते में हर 6 महीने पर समीक्षा होती है। AICPI के आंकड़ों के आधार पर साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है। एक बढ़ोतरी जनवरी तो दूसरी जुलाई में होती है। हर साल की तरह साल 2023 में भी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा होगा।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Feb 25, 2023 11:29 AM
संबंधित खबरें