---विज्ञापन---

30 को आएंगे इन तीन कंपनियों के IPO…कंपनियों का दमदार प्रोफिट, निवेश का अच्छा मौका; पैसा रखें तैयार

Upcoming IPO in April 2024 : अगर आपको अभी तक किसी IPO में निवेश करने का मौका नहीं मिला है तो 30 अप्रैल का इंतजार करें। इस दिन तीन कंपनियों का IPO आ रहा है। ये तीनों कंपनियां दमदार प्रोफिट में हैं। अगर आप इन कंपनियों के IPO में निवेश करना चाहते हैं तो मोटी रकम तैयार रखें।

Edited By : Rajesh Bharti | Updated: Apr 27, 2024 12:13
Share :
IPO
IPO में निवेश का अच्छा मौका है।

Upcoming IPO in April 2024 : शेयर मार्केट में IPO के जरिए निवेश करना काफी लोग पसंद करते हैं। इसका कारण है कि IPO के जरिए निवेश करने से कम समय में ज्यादा रिटर्न मिल सकता है। हालांकि रिटर्न कितना ज्यादा मिलेगा, यह कंपनी की आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है। अगर कंपनी की आर्थिक स्थिति सही है तो उसके शेयर स्टॉक मार्केट में अच्छे लेवल पर लिस्ट होते हैं और निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल जाता है। कई बार यह रिटर्न 100 फीसदी या इससे ज्यादा भी हो जाता है। अगर आप भी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो अगले हफ्ते 30 अप्रैल यानी मंगलवार को आने वाले तीन कंपनियों के IPO में निवेश कर सकते हैं। इनके एक लाॅट की कीमत 1 लाख रुपये से कुछ ज्यादा है। IPO के समय कंपनियां एक से ज्यादा शेयर ऑफर करती हैं। कोई भी शख्स कंपनी का 1 या 2 शेयर नहीं खरीद सकता। उसे कम से कम एक लॉट खरीदना होता है। एक लॉट में 2 शेयर भी हो सकते हैं और 2000 भी। इनकी कीमत कितनी होगी, यह IPO जारी करने वाली कंपनी पर निर्भर करती है।

IPO

IPO में निवेश का अच्छा मौका है।

1. Racks & Rollers

यह Storage Technologies and Automation Private Limited कंपनी का IPO है। यह वेयरहाउसिंग, ऑटोमेशन और स्टोरेज इंडस्ट्री में लीडिंग कंपनी है। यह कंपनी IPO के जरिए करीब 30 करोड़ रुपये जुटाएगी। 31 मार्च 2023 के आंकड़े के मुताबिक कंपनी का प्रोफिट 48.30 करोड़ रुपये था। 31 अक्टूबर 2023 के आंकड़े के मुताबिक कंपनी का प्रोफिट बढ़कर 358.91 करोड़ रुपये हो गया।

1,24,800 रुपये का एक लॉट

कंपनी ने एक शेयर का प्राइज बैंड 73 से 78 रुपये रखा है। एक लॉट में 1600 शेयर हैं, जिनकी कुल प्राइज 1,24,800 रुपये है। निवेशक को कम से कम एक लॉट खरीदना होगा। इसके IPO की डिटेल्स इस प्रकार है:
IPO जारी होने की तारीख : 30 अप्रैल
IPO बंद होगा : 3 मई
अलॉटेमेंट : 6 मई
डीमैट में क्रेडिट : 7 मई
लिस्टिंग : 8 मई

2. Sai Swami Metals & Alloys

यह कंपनी स्टेनलेस स्टील के प्रोडेक्ट बनाती है। सबसे ज्यादा प्रोडेक्ट किचन से जुड़े होते हैं। यह कंपनी IPO के जरिए 15 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें 25 लाख फ्रेश शेयर होंगे। 31 मार्च 2023 के आंकड़े के मुताबिक कंपनी का प्रोफिट 3.83 करोड़ रुपये था। वहीं 31 दिसंबर 2023 के आंकड़े के मुताबिक कंपनी का प्रोफिट बढ़कर 179.52 करोड़ रुपये हो गया।

1.20 लाख रुपये का एक लॉट

कंपनी ने एक शेयर की कीमत 60 रुपये रखी है। एक लॉट में 2000 शेयर हैं, जिनकी कुल प्राइज 1.20 लाख रुपये है। निवेशक को कम से कम एक लॉट खरीदना होगा। इसके IPO की डिटेल्स इस प्रकार है:
IPO जारी होने की तारीख : 30 अप्रैल
IPO बंद होगा : 3 मई
अलॉटेमेंट : 6 मई
डीमैट में क्रेडिट : 7 मई
लिस्टिंग : 8 मई

3. Amkay Products

यह कंपनी हेल्थकेयर प्रोडेक्ट जैसे मेडिकल डिवाइस, डिस्पोजेबल, नेबुलाइजर आदि चीजें बनाती है। यह कंपनी IPO के जरिए 12.61 करोड़ रुपये जुटाएगी। 31 मार्च 2023 के आंकड़े के मुताबिक कंपनी का प्रोफिट करीब 151 करोड़ रुपये था। वहीं 31 दिसंबर 2023 के आंकड़े के मुताबिक कंपनी का प्रोफिट बढ़कर करीब 215 करोड़ रुपये हो गया।

1.10 लाख रुपये का एक लॉट

कंपनी ने एक शेयर का प्राइज बैंड 52 से 55 रुपये है। एक लॉट में 2000 शेयर हैं, जिनकी कुल प्राइज 1.10 लाख रुपये है। निवेशक को कम से कम एक लॉट खरीदना होगा। इसके IPO की डिटेल्स इस प्रकार है:
IPO जारी होने की तारीख : 30 अप्रैल
IPO बंद होगा : 3 मई
अलॉटेमेंट : 6 मई
डीमैट में क्रेडिट : 7 मई
लिस्टिंग : 8 मई

यह भी पढ़ें : शेयर मार्केट की ये 5 टिप्स कर देंगी मालामाल, आज ही शुरू कर दें इन पर अमल करना
यह भी पढ़ें : शेयर मार्केट में एंट्री से पहले जान लें ये बातें, बन जाएंगे करोड़पति!
यह भी पढ़ें : IPO Vs FPO : क्या हैं दोनों के फायदे और नुकसान? किसमें है निवेश करने का फायदा, जानें पूरी डिटेल्स

Disclaimer : शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इसमें निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।

First published on: Apr 27, 2024 12:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें