---विज्ञापन---

बिजनेस

कोहरे ने ढाया कहर, 24 ट्रेनें रद्द, 41 उड़ानें हुईं लेट; बिहार-दिल्ली और हरियाणा वाले ध्‍यान दें

कोहरे के कारण रेलवे और हवाई यात्र‍ियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे की वजह से रेलवे ने जहां 24 ट्रेनों को द‍िसंबर से फरवरी के बीच कैंसल कर द‍िया है, वहीं फ्लाइट्स भी लेट हो रही हैं.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 27, 2025 12:00

Train Cancelled: सर्दी के मौसम ने दस्‍तक दे दी है और कोहरे का कहर द‍िखना शुरू भी हो गया है. भारतीय रेलवे ने कोहरे के कारण 24 ट्रेनों को द‍िसंबर से फरवरी के बीच रद्द कर द‍िया है. वहीं कुछ ट्रेनों के फेरों को कम कर द‍िया गया है. जबक‍ि कुछ ट्रेनें देर से चल रही हैं.

जो ट्रेनें रद्द की गई हैं, उससे ब‍िहार, यूपी, द‍िल्‍ली और हर‍ियाणा के यात्री सबसे ज्‍यादा प्रभाव‍ित होंगे. बता दें क‍ि ट्रेनें 1 द‍िसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी.

---विज्ञापन---

Trains Cancelled: 3 महीने के लिए कैंसिल हुईं ये 24 ट्रेनें, दिल्‍ली, यूपी, बिहार वाले जरूर देख लें List

कोहरे का असर स‍िर्फ ट्रेनों पर ही नहीं है. हवाई उड़ानों पर भी इसका असर द‍िख रहा है. आज सुबह कोहरे के कारण 41 फ्लाइटों ने देर से उड़ान भरी है. यात्र‍ियों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

---विज्ञापन---

बेंगलुरु में 41 उड़ानें लेट
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (BLR एयरपोर्ट) पर गुरुवार सुबह फ्लाइट ऑपरेशन पर घने कोहरे का काफी असर पड़ा. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई और सुबह 5:30 बजे से कम से कम 41 फ्लाइट लेट हो गईं.

हालांक‍ि शहर में सुबह हल्की बारिश हुई, लेकिन इंडियन मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने कोई खराब मौसम की चेतावनी जारी नहीं की है. लगातार कोहरे और नीचे बादलों की वजह से एयरक्राफ्ट की आवाजाही के लिए मुश्किल हालात बने हुए हैं, जिससे सुबह के समय दिक्कतें आईं.

First published on: Nov 27, 2025 12:00 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.