---विज्ञापन---

ऑटो

Year Ender 2025: AI से ADAS तक स्मार्ट हुई कारें, जानें क्या रहे इस साल के बड़े ऑटो ट्रेंड

2025 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए टेक्नोलॉजी का बड़ा साल रहा है. इस साल AI-बेस्ड फीचर्स, लेवल-2 ADAS, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और नई EV लॉन्चेज ने भारतीय बाजार में ड्राइविंग को पहले से ज्यादा सेफ और स्मार्ट बनाया. आइए जानते हैं 2025 बड़े और इनोवेटिव ऑटो ट्रेंड कौनसे रहे.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 11, 2025 15:15
auto trends 2025
2025 में स्मार्ट हुई कारें. (Photo- News24 GFX)

2025 Auto Trends: 2025 ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बदलावों का साल रहा है. कंपनियां अब सिर्फ तेज इंजन या नई डिजाइन पर नहीं, बल्कि स्मार्ट टेक्नोलॉजी, सुरक्षा और कनेक्टिविटी पर जोर दे रही हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के साथ AI, ADAS और कनेक्टेड कार फीचर्स तेजी से आम हो रहे हैं. भारत में भी यह बदलाव साफ दिख रहा है. चाहे बात Hyundai Creta EV और Maruti e-Vitara जैसी नई EVs की हो या फिर Kia Seltos और MG Windsor EV में आए लेवल-2 ADAS की. आइए जानते हैं 2025 बड़े और इनोवेटिव ऑटो ट्रेंड. 

AI in Cars: ड्राइविंग को समझने लगी कारें

---विज्ञापन---

2025 में AI कारों के एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल रहा है. AI अब सिर्फ एक टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि कार का दिमाग बन चुका है. यह ड्राइवर की आदतों को पहचानता है, जरूरतों का अंदाजा लगाता है और सेटिंग्स को खुद एडजस्ट कर देता है. सबसे जरूरी बदलाव ये है कि AI सेल्फ ड्राइविंग को संभव बना रहा है, जहां कार कई फैसले खुद ले सकती है. इसके साथ ही प्रिडिक्टिव मेंटेनेंस भी बड़ा ट्रेंड है, जिससे कार समय रहते आपको बताती है कि कौन सा पार्ट खराब हो सकता है, ताकि रास्ते में दिक्कत न आए.

ADAS फीचर्स: अब हर सेगमेंट की कार सेफ

---विज्ञापन---

ADAS यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम 2025 में भारत में तेजी से पॉपुलर हो रहा है. अब कई कारें लेवल 2+ ADAS के साथ आ रही हैं, जिनमें शामिल हैं-
• एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
• लेन कीप असिस्ट
• ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
• ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन
Kia Seltos और MG Windsor EV Pro में ये फीचर्स पहले ही देखने को मिल रहे हैं. सेंसर फ्यूजन यानी कैमरा, LiDAR और रडार का मिलाजुला इस्तेमाल इसे और भरोसेमंद बनाता है.

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी: फोन जैसी हो गई हैं कारें

2025 में कारें अब सिर्फ वाहन नहीं, बल्कि स्मार्ट डिवाइस की तरह काम कर रही हैं. 5G कनेक्टिविटी के आने से रियल-टाइम लोकेशन, OTA अपडेट और रिमोट फीचर्स बेहद स्मूथ हो गए हैं. Maruti e-Vitara में दिया गया Suzuki Connect इसका उदाहरण है, जहां कार ड्राइवर के फोन से लगातार जुड़ी रहती है. इसके साथ ही V2X टेक्नोलॉजी भी बढ़ रही है, जिसके जरिए कारें आस-पास की गाड़ियों और सड़क के इंफ्रास्ट्रक्चर को समझ पाती है.

EV और हाइब्रिड्स का ट्रेंड

2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों का भी विस्तार हुआ है. Auto Expo 2025 में Hyundai Creta EV और Maruti e-Vitara जैसी गाड़ियां इस ट्रेंड को और मजबूत करती हैं. नई EVs में अब IP67 रेटेड वाटरप्रूफ बैटरी, बेहतर रेंज और सुरक्षा फीचर्स स्टैंडर्ड हो चुके हैं. शहरी और हाईवे दोनों तरह की जरूरतों को ध्यान में रखकर कंपनियां अलग-अलग सेगमेंट में EV ला रही हैं.

डिजाइन और इंजन में नए अपडेट

फीचर और टेक्नोलॉजी के साथ कंपनियां डिजाइन पर भी काम कर रही हैं. 2025 में आए कई मॉडलों में नई ग्रिल, डुअल-टोन कलर, और मॉडर्न शेप आम बात रही है जैसे Suzuki Alto के नए मॉडल में देखने को मिला.

ये भी पढ़ें- Year Ender 2025: इस साल भारत में लॉन्च हुई टॉप-10 सबसे पावरफुल और हाई-टेक SUVs

First published on: Dec 11, 2025 03:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.