---विज्ञापन---

Yamaha Motors: यामाहा ने The Call of the Blue 3.0 अभियान किया लॉन्च, जानें

Yamaha Motors: यामाहा मोटर कंपनी ने एक नया अखिल भारतीय ब्रांड अभियान ‘द कॉल ऑफ द ब्लू 3.0’ (The Call of the Blue 3.0) को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि “यह यामाहा का बिल्कुल नया अभियान है जो ‘रोमांच, शैली और स्पोर्टीनेस’ की अपनी वैश्विक ब्रांड वाली छवि को बरकरार रखते हुए अपनी […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 18, 2022 14:44
Share :

Yamaha Motors: यामाहा मोटर कंपनी ने एक नया अखिल भारतीय ब्रांड अभियान ‘द कॉल ऑफ द ब्लू 3.0’ (The Call of the Blue 3.0) को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि “यह यामाहा का बिल्कुल नया अभियान है जो ‘रोमांच, शैली और स्पोर्टीनेस’ की अपनी वैश्विक ब्रांड वाली छवि को बरकरार रखते हुए अपनी उत्पाद की योजना, और ग्राहकों से जुड़ी रणनीतियों पर काम करेगा।

इससे पहले इस अभियान (‘द कॉल ऑफ द ब्लू’) को कंपनी ने पहली बार अगस्त 2018 में पेश किया था। आपको बता दें कि यामाहा का उद्देश्य अपने products के सभी अनुभवों के माध्यम से यामाहा रेसिंग के उत्साह को बढ़ाकर ब्रांड की विशिष्टता और पॉपुलेरिटी को आगे बढ़ाएगा।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िएBest Mileage Bikes: 100km से भी ज्यादा का माइलेज देती है ये बेहद सस्ती बाइक्स, जानें

---विज्ञापन---

 

इस अभियान की वजह से ही यामाहा की बाजार में हिस्सेदारी जो 2018 में 10 प्रतिशत थी, वो बढ़कर सन् 2021 में 15 प्रतिशत तक की हो गई है, और इसी प्रीमियम सेगमेंट पर ध्यान देने के साथ साथ नए आठ वैश्विक उत्पादों को भी लॉन्च किया गया हैं। यामाहा कंपनी के इस नए अभियान की वजह से कई अनुभव जैसे स्पोर्टी, उत्साहजनक और स्टाइलिश को एक नई दिशा मिली है।आपको बता दे कि यामाहा ब्रांड कहीं न कहीं अपने यूजर्स के लिए एक रेसिंग जोश भी पैदा करती है।

इस मौके पर बोलते हुए , यामाहा मोटर इंडिया समूह के अध्यक्ष श्री ईशिन चिहाना ने कहा, “भारत में, ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ ब्रांड अभियान ने यामाहा को एक मजबूत रेसिंग विरासत के साथ एक प्रीमियम ब्रांड के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।” और इस अभियान का उद्देश्य भारतीय युवाओं के अंदर स्वामित्व की आकांक्षा और गर्व की भावना को पैदा करना है। आपको बता दें कि इस नई केम्पेन के अंर्तगत फिल्म ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ संस्करण 3.0 को भी जारी किया गया है, इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों को यामाहा के स्वामित्व के स्तर से परिचित कराया जाएगा।

 

और पढ़िए2022 BMW R 1250 RT: नए अवतार में लॉन्च हुआ BMW का ये दमदार मॉडल, जानें कीमत और फीचर्स

 

देश भर में यामाहा मोटर कंपनी के 80 से अधिक ब्लू Square शोरूम और 1,800 से अधिक कोंटेक्ट्स पाइंट्स हैं और कंपनी ने अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए ग्राहकों के बीच एक समंवय बना रखा है। कंपनी ने इस अवसर पर अपने ग्राहकों के लिए एक ऑनलाइन प्रतियोगिता #MyCalloftheBlue को भी अनाउंस किया है। और जो भी टॉप 4 विजेता होंगे उन्हें एक exciting trip पर जाने भी मौका दिया जाएगा

 

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

HISTORY

Written By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Aug 18, 2022 10:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें