---विज्ञापन---

Bajaj और Yamaha की इन 150cc बाइक्स के दीवाने हैं लोग, 115 kmph की टॉप स्पीड और 45 की माइलेज 

Bajaj Pulsar N150 में 17 इंच के टायर साइज आते हैं, जो इसे स्टाइलिश लुक्स देते हैं। इस बाइक में आरामदायक सफर के लिए टेलिस्कोपिक और डुअल सस्पेंशन मिलते हैं। बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।

Edited By : Amit Kasana | Jun 15, 2024 10:00
Share :
Bajaj Pulsar N150, auto news, petrol bikes, bikes under 1 lakhs
Bajaj Pulsar N150

150cc petrol bikes details in hindi: बाजार में मिड सेगमेंट हाई स्पीड बाइक्स का क्रेज है, 150सीसी में आने वाली ये मोटरसाइकिल ट्रेंडी लुक्स में आती हैं। इनमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, इस सिस्टम से तेज स्पीड में बाइक को कंट्रोल करने के लिए ज्यादा समय मिलता है।  ये बाइक सिंगल और स्प्लिट दोनों सीट ऑप्शन में आती हैं। आइए आपको ऐसी ही कुछ बाइक्स की कीमत, माइलेज और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Yamaha FZ S Fi में 115 kmph की टॉप स्पीड

यह कंपनी की स्मार्ट बाइक है, जो सड़क पर 115 kmph की टॉप स्पीड देती है। हाई माइलेज के लिए बाइक में 13.3 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 45 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में दो वेरिएंट आते हैं, ये 790 mm की सीट हाइट के साथ आती है। बाइक का बेस मॉडल 1.22 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। बाइक का वजन 135 kg का है।

---विज्ञापन---

 

Yamaha FZS FI

 

---विज्ञापन---

 

Yamaha FZ S Fi में ये स्मार्ट फीचर्स

  • बाइक में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई हैं।
  • बाइक में हाई पिकअप के लिए 149 cc का इंजन है।
  • तेज स्पीड के लिए बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
  • लॉन्ग ड्राइव के लिए इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

 

Pulsar N150 Key Highlights
Engine Capacity 149.68 cc
Mileage 48 kmpl
Transmission 5 Speed Manual
Fuel Tank Capacity 14 litres
Max Power 14.3 bhp
Top Speed 115 kmph

 

Bajaj Pulsar N150 में 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

यह बाइक शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है। बाइक में दो कलर ऑप्शन और 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। बजाज की यह बाइक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है, जो इसे हाई स्पीड देने में सपोर्ट करता है। बाइक में एलईडी हेडलाइट और 115 Kmph की टॉप स्पीड निकलती है। बाइक में 149.68cc हाई पावर इंजन आता है।

 

bajaj pulsar n150

 

Bajaj Pulsar N150 के धांसू फीचर्स

  • आरामदायक सफर के लिए बाइक में टेलिस्कोपिक और डुअल सस्पेंशन।
  • बाइक में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक आते हैं।
  • इसमें ट्यूबलेस टायर और डिजाइनर एग्जॉस्ट दिया गया है।
  • बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है।
  • बाइक में 17 इंच के टायर साइज आते हैं।

 

Unicorn Key Highlights
Engine Capacity 162.7 cc
Mileage 50 kmpl
Transmission 5 Speed Manual
Kerb Weight 140 kg
Fuel Tank Capacity 13 litres
Seat Height 798 mm

Honda Unicorn में अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक

यह बाइक शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसका कुल वजन 140 kg का है, इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। बाइक में एडिशन सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक अलॉय व्हील और सिंगल-पॉड हैलोजन हेडलाइट के साथ आती है। होंडा की इस बाइक में पावरफुल 162.7cc का इंजन दिया गया है, इसमें चौड़े और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। बाइक में हाइ पिकअप के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है। इसमें 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में तेज स्पीड के लिए 12.73 bhp की पावर मिलती है। कंपनी का दावा है कि इसमें 50 kmpl तक की माइलेज मिलती है।

Honda Unicorn

 

Honda Unicorn में मिलते हैं ये स्मार्ट फीचर्स

  • आमरादायक सफर के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।
  • स्टाइलिश लुक के लिए  फ्रंट में क्रोम गार्निश की गई है।
  • बाइक में बड़ी हेडलाइट और सिंपल हैंडलबार आता है।
  • बाइक की सीट हाइट 798 mm की है, जिससे इसे चलाना आसान है।

 

ये भी पढ़ें: ये हैं KTM की सबसे सस्ती बाइक्स, तगड़े लुक्स और हाई पावर इंजन, जानें शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती हैं ये बाइक्स, पावर और लुक्स में नहीं हैं किसी से कमत्तर

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jun 15, 2024 10:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें