---विज्ञापन---

810km की रेंज के साथ Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च, Tesla से भी है सस्ती

Xiaomi SU7 में 73.6 kWh की बैटरी लगी है जोकि 700km की रेंज ऑफ़र करती है, और इसकी टॉप स्पीड 210kmph है इसके अलावा SU7 Pro मॉडल में 94.3 kWh बैटरी मिलती है जोकि सिंगल चार्ज में 830 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Mar 29, 2024 10:14
Share :
Xiaomi SUV7
Xiaomi SUV7

Xiaomi SU7: स्मार्टफोन मार्केट में अपनी धाक जमा चुकी Xiaomi ने अब EV सेगमेंट में एंट्री कर दी है। कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ‘SU7’ को चाइना में लॉन्च किया है। Xiaomi SU7 की कीमत 215,900 yuan (करीब 24.90 लाख रुपये) है जोकि Tesla Model 3 (245,900 युआन) से भी सस्ती है।

कंपनी ने बताया कि ग्राहकों को कार की डिलीवरी इसी महीने से शुरू कर दी जायेगी। चाइना के शो-रूम में पहले ही इस कार को शो-केस किया जा चुका है। शाओमी ने अपना ऑटोमोबाइल सेटअप साल 2021 में चाइना में कर लिया था। इतने कम समय में कंपनी ने अपना पहला प्रोडक्ट भी तैयार कर लिया है।

---विज्ञापन---

डिजाइन और डायमेंशन

Xiaomi SU7 का डिजाइन बेहद प्रीमियम है। यह दिखने में काफी आकर्षित है। इस कार की लम्बाई 4997mm, चौड़ाई 1963 mm, ऊंचाई 1455mm और इसका व्हीलबेस 3000mm है। इसमें 19 इंच व्हील्स मिलेंगे जोकि अपने सेगमेंट में सबसे बड़े भी हैं। कार का टर्निंग रेडियस 5.7m है।

Xiaomi SUV7

Xiaomi SUV7

परफॉरमेंस

Xiaomi SU7 दो बैटरी पैक के साथ आई है। इसमें 73.6kWh और 101kWh का बैटरी पैक मिलेगा। यह कार फुल चार्ज में क्रमशः  700 किलोमीटर  और 810 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी। वैसे कंपनी आने वाले समय में 150kWh बैटरी पैक के साथ भी करने की योजना बना रही है जोकि सिंगल चार्ज में 1200 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगी।

---विज्ञापन---

यह इलेक्ट्रिक कार अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी। Xiaomi का दावा है कि महज 15 मिनट के चार्ज पर 350km की रेंज ऑफर करेगी। 5.28 सेकंड्स में यह 0-100 kmph की रफ़्तार पकड़ लेगी। Xiaomi SU7 डिजाइन Tesla और Porsce से काफी मिलता-जुलता है।

यह भी पढ़ें- 5 स्टार रेटिंग वाली नई Skoda Superb फिर से लौट रही है

यह भी पढ़ें- फुल टैंक में 1200km से ज्यादा चलेंगी मारुति Grand Vitara और Invicto

HISTORY

Written By

News24 हिंदी

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Mar 28, 2024 07:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें