TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

धुंध में कार चलाते हुए दिन में लो-बीम पर करें लाइट का यूज, Intersections पर रहें अधिक सावधान

Winter driving tips details in hindi: कम विजिबिलिटी में हमें हमेशा आगे चल रहे वाहन से एक तय दूरी बनाकर ड्राइव करना चाहिए।

winter driving mishap tips to drive safe
Winter driving tips details in hindi: सर्दियों में कोहरा सड़कों पर विजिबिलिटी कम कर देता है। ऐसे में सड़क हादसों का खतरा बढ़ जाता है। धुंध में अगर हम कार ड्राइव करते हुए छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखें तो किसी भी अनहोनी से बच सकते हैं। कोहरे के दौरान चौराहों से गुजरते हुए हमें अधिक सावधान रहना चाहिए। हमेशा अपने व्हीकल की स्पीड कम रखें और जब सुरक्षित हो तभी आगे बढ़ें। इसके अलावा हेडलाइट और फॉग लाइट के बल्ब खराब नहीं होने चाहिए। लाइटों के शीशे साफ होने चाहिए। नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Winter driving tips

उसी रास्ते को चुनें जिसके रूट मैप, रोड कंडीशन को आप जानते हों

दिल्ली परिवहन विभाग से सेवानिवृत अधिकारी नंदगोपाल के अनुसार धुंध के दौरान हमेशा उस रास्ते को चुनें जिसके रूट मैप, रोड कंडीशन के बारे में आप जानते हों। शॉर्टकट और जिस रूट के बारे में पता न हो तो उसे रास्ते से जाने से बचना चाहिए। घर से निकलने से पहले मौसम, कोहरे और रास्ते के बारे में पूरी जानकारी पता कर लें। गाड़ी को तेज गति में चलाने से बचें। कार के आगे और पीछे रिफलेक्टर भी लगा सकते हैं। इससे दूसरे ड्राइवर अलर्ट होंगे। वहीं, कार के वींडशील्ड वाइपर चेक करें डैमेज ब्लेड और रबड़ को बदलवा लें।

लो बीम पर हेडलाइट का प्रयोग करें

कोहरा अधिक होने पर दिन में लो बीम पर हेडलाइट का प्रयोग कर सकते हैं। अगर गाड़ी में फॉग लाइट है तो वह भी धुंध को काटने में मदद करेगी। याद रखें धुंध के दौरान हाई टीम पर कार न चलाएं इससे फॉग तो रिफ्लेक्ट होगा ही सामने से आ रहे कार ड्राइवर की भी विजिबिलिटी बाधित होगी। कार में मिलने वाले क्लाइमेट कंट्रोल का यूज कर सकते हैं। इसके अलावा हमें टायर के प्रेशर का पूरा ध्यान  रखना चाहिए। हर 15 दिन में टायर में हवा भरवाएं। कार में मिलने वाले डिफॉगर फीचर का यूज कर सकते हैं। ये भी पढ़ें-विंडशील्ड वाइपर से लेकर लाइट तक सर्दियों में कार चलाते हुए इन बातों का रखें ध्यान

आगे चल रहे वाहन से एक तय दूरी बनाकर ड्राइव करें

एक्सपर्ट कहते हैं कि कम विजिबिलिटी में हमें हमेशा आगे चल रहे वाहन से एक तय दूरी बनाकर ड्राइव करना चाहिए। जिससे जरूरत पड़ने पर हमें अपने व्हीकल को कंट्रोल करने का पर्याप्त समय मिल सके। धुंध में ड्राइव करते हुए मोबाइल फोन चलाने से बचना चाहिए। चलती कार में म्यूजिक सिस्टम सेट करने या अन्य कुछ काम करने से ध्यान भटक जाता है और हादसा होने का खतरा बढ़ता है। घने कोहरे में ड्राइव करने से बचें। इमरजेंसी में बाहर जाना भी पड़े तो ड्राइव करते हुए चौकन्ना रहें। आसपास चल रहे वाहनों का ध्यान रखें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.