---विज्ञापन---

Bajaj Pulsar F250 और Platina 110 ABS भारत में हुई बंद, CT125X भी बिक्री पर भी लगी रोक

बजाज ऑटो ने अपने ग्राहकों को झटका देते हए अपनी 3 बाइक्स को बंद कर दिया है। जी हां बजाज ऑटो ने साल की शुरुआत में Pulsar F250, Platina 110 ABS और CT 125X को बंद कर दिया है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 4, 2025 12:50
Share :

Bajaj Bikes Discontinued: एक तरफ जहां देश में इस महीने कई नई बाइक लॉन्च होने किए लिए रेडी हैं वहीं बजाज ऑटो ने अपने ग्राहकों को झटका देते हए अपनी 3 बाइक्स को बंद कर दिया है। जी हां बजाज ऑटो ने साल की शुरुआत में Pulsar F250, Platina 110 ABS और CT 125X को बंद कर दिया है। वैसे ये तीनों ही बाइक्स काफी पॉपुलर थी। कीमत की बात करें तो पल्सर F250 की लगभग 1.5 लाख रुपये, CT 125X की कीमत 73,000 रुपये और प्लेटिना 110 ABS की कीमत लगभग 79,000 रुपए थी। इन तीनों बाइक्स लो बंद करने के पीछे क्या कार है आइये जानते हैं…

क्यों किया बंद ?

बजाज ऑटो ने इन तीनों बाइक्स को बंद करने के पीछे अभी तक कोई कारण नहीं बताया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इन बाइक्स की कमजोर बिक्री के चलते इन्हें बंद कर दिया गया है। बजाज की इन तीनों बाइक्स में से दो कम्यूटर बाइक्स भी हैं। आपको बता दें कि इनमें से प्लेटिना 110 ABS अपने सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है जिसमें सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) ऑफर किया गया था।

---विज्ञापन---

जबकि  बजाज की CT125X भी 125cc बाइक सेगमेंट में मौजूद काफी मजबूत और रफ-टफ बाइक थी। लेकिन दमदार होने के बाद भी इस बाइक की बिक्री कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और अब इन्हें बंद करने के फैसला कंपनी द्वारा किया गया है। इसके आलावा पल्सर 220F भी बाइक काफी पॉपुलर थी लेकिन इसकी भी बिक्री बहुत अच्छी नहीं रही जिसके चलते इसे भी बंद करना पड़ा। पल्सर ब्रैंड भारत में काफी पॉपुलर है और फिलहाल 125cc से लेकर 400cc सेगमेंट तक में इस ब्रैंड की बाइक्स मौजूद हैं।

---विज्ञापन---

नई Pulsar RS200 होगी लॉन्च

नए साल में बजाज ऑटो अपने ग्राहकों के लिए नई 2025 Pulsar RS200 को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस बाइक का नया टीजर भी जारी किया है जिसमें इसके डिजाइन की झलक नजर आती है। उम्मीद है कि नए मॉडल को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जा सकता है। नई Pulsar RS200 में ना सिर्फ नया डिजाइन देखने को मिलेगा साथ ही इसमें नया LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉल और SMS अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और राइड मोड जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: 2025 New Renault Duster इस महीने लॉन्च के लिए तैयार! मारुति ब्रेजा को मिलेगी कड़ी टक्कर

 

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 04, 2025 12:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें