---विज्ञापन---

दमदार इंजन के साथ Volkswagen Taigun GT Line और GT Plus Sport भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

Volkswagen Taigun GT Line और GT Plus Sport की कीमतों का खुलासा हो गया है। ये दोनों ही गाड़ियां कई शानदार फीचर्स से लैस हैं और इनके इंजन भी दमदार हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Apr 22, 2024 17:04
Share :

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी Volkswagen ने भारतीय कार बाजार में अपनी नई Taigun GT Line और GT Plus Sport को लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही गाड़ियां कई शानदार फीचर्स से लैस हैं और इनके इंजन भी दमदार हैं। आइये जानते हैं इन दोनों गाड़ियों की कीमत से लेकर इनमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में…

कितनी और वेरिएंट

---विज्ञापन---

Volkswagen Taigun GT Line के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 14.08 लाख (एक्स-शो रूम) रुपये है। जबकि इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 15.63 लाख (एक्स-शो रूम) रुपये है। इसके अलावा Taigun GT Plus Sport वेरिएंट की कीमत 18.54 लाख (एक्स-शो रूम)रुपये है, जबकि इसके DSG टॉप वेरिएंट की कीमत 19.74 लाख रुपये (एक्स-शो रूम)तय की गई है।

फीचर्स

---विज्ञापन---

Volkswagen Taigun GT Line मॉडल में आपको स्पोर्टी ब्लैक थीम देखने को मिलेगी। इसमें 25.65cm का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा 17 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गये हैं। वहीं GT Plus Sport वेरिएंट में स्मोक्ड हेडलैंप देखने को मिलते हैं जो इसे लुक को और ज्यादा स्पोर्टी फील देने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं इसमें कार्बन स्टील ग्रे रूफ, ग्रिल, फेंडर और रियर प्रोफाइल पर Red GT ब्रांडिंग की गई है। इसमें भी आपको 17 इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे।

इंजन और पावर

Volkswagen Taigun GT Plus Sport में 1.5 लीटर TSI ईवो इंजन दिया गया है। जिसके साथ 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड DSG गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। इसमें साथ ही 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। अब ये दोनों ही इंजन काफी दमदार हैं और भारत के हिसाब से Tune किये गये हैं।

यह भी पढ़ें: टोयोटा ने लॉन्च किया फॉर्च्यूनर का नया एडिशन, अब मिलेंगे ये सभी फीचर्स

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 22, 2024 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें