VinFast VF6 And VF7 Safety Rating: भारत में कार खरीदते समय अब ग्राहक सिर्फ फीचर्स और माइलेज ही नहीं, बल्कि सेफ्टी को भी सबसे ऊपर रख रहे हैं. इसी मोर्चे पर VinFast ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. कंपनी की दो इलेक्ट्रिक SUVs VF6 और VF7 ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर ली है. यह नतीजे साफ दिखाते हैं कि VinFast भारतीय बाजार में सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं कर रही है.
VinFast VF7 को मिली 5-स्टार रेटिंग
VinFast VF7 ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 32 में से 28.54 अंक हासिल किए हैं. वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस SUV को 49 में से 45.25 अंक मिले हैं. यह दो-रो SUV है, जिसे 2025 में टेस्ट किया गया था और इसके नतीजे 2026 में आधिकारिक तौर पर जारी किए गए हैं. टेस्ट के समय इसका ग्रॉस व्हीकल वेट 2,493 किलोग्राम था.
VF7 के एडल्ट सेफ्टी टेस्ट की पूरी डिटेल
एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी टेस्ट में VF7 ने फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 12.54 अंक हासिल किए. साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसे पूरे 16 में से 16 अंक मिले. वहीं साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट को ‘OK’ रेटिंग दी गई, जो साइड से टक्कर के दौरान अच्छी सुरक्षा का संकेत है.
VF7 में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो VinFast VF7 में फ्रंट एयरबैग्स, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं. इसके अलावा साइड चेस्ट, साइड पेल्विस और कर्टेन एयरबैग्स भी मिलते हैं. ESC, पैदल यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिए दूसरी पंक्ति की आउटबोर्ड सीट्स पर ISOFIX एंकर दिए गए हैं और फ्रंट पैसेंजर सीट में ऑटोमैटिक एयरबैग कट-ऑफ स्विच भी मौजूद है.
VF7 में चाइल्ड सेफ्टी का भरोसा
चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में VF7 ने डायनामिक टेस्ट में 24 में से 23.25 अंक, CRS इंस्टॉलेशन में पूरे 12 में से 12 अंक और व्हीकल असेसमेंट में 13 में से 10 अंक हासिल किए. टेस्ट के दौरान 18 महीने और 3 साल के बच्चे के डमी के लिए रियरवर्ड-फेसिंग i-Size कंपैटिबल चाइल्ड सीट्स का इस्तेमाल किया गया था. यही वजह है कि इसे फैमिली कार के तौर पर भी मजबूत माना जा रहा है.
किन VF7 वेरिएंट्स को मिली 5-स्टार रेटिंग
VF7 की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग Earth, Wind, Wind Infinity, Sky और Sky Infinity वेरिएंट्स पर लागू होती है.
VinFast VF6 ने भी सेफ्टी में मारी बाजी
VinFast VF6 ने भी Bharat NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस SUV को 32 में से 27.13 अंक मिले हैं, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसे 49 में से 44.41 अंक हासिल हुए हैं. यह भी एक दो-रो SUV है, जिसका टेस्ट 2025 में किया गया था और नतीजे 2026 में जारी हुए. क्रैश टेस्ट के दौरान इसका वजन 2,252 किलोग्राम दर्ज किया गया.
VF6 के एडल्ट सेफ्टी टेस्ट रिजल्ट
एडल्ट सेफ्टी टेस्ट में VF6 ने फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 11.13 अंक हासिल किए. साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसे पूरे 16 में से 16 अंक मिले. साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट को भी ‘OK’ रेटिंग दी गई, जो संतोषजनक साइड सेफ्टी को दर्शाता है.
https://youtu.be/AlL1R7x19hU?si=kw9jU1brlF6iJOtz
VF6 के स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स
VF6 में फ्रंट एयरबैग्स, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर के साथ-साथ साइड चेस्ट, साइड पेल्विस और कर्टेन एयरबैग्स दिए गए हैं. ESC, पैदल यात्रियों की सुरक्षा सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिए इसमें भी दूसरी पंक्ति की आउटबोर्ड सीट्स पर ISOFIX एंकर और फ्रंट पैसेंजर सीट के लिए ऑटोमैटिक एयरबैग कट-ऑफ स्विच दिया गया है.
VF6 में चाइल्ड सेफ्टी
चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी टेस्ट में VF6 ने डायनामिक टेस्ट में 24 में से 22.41 अंक, CRS इंस्टॉलेशन में पूरे 12 में से 12 अंक और व्हीकल असेसमेंट में 13 में से 10 अंक हासिल किए. इसमें भी 18 महीने और 3 साल के बच्चे के लिए रियरवर्ड-फेसिंग चाइल्ड सीट्स का इस्तेमाल किया गया था, जिससे इसकी फैमिली-फ्रेंडली सेफ्टी साबित होती है.
किन VF6 वेरिएंट्स को मिली 5-स्टार रेटिंग
VF6 की 5-स्टार Bharat NCAP रेटिंग Earth, Wind और Wind Infinity वेरिएंट्स पर लागू होती है. इसका सेफ्टी असेसमेंट नवंबर 2025 में किया गया था.
ये भी पढ़ें- Maruti e Vitara को टक्कर देने Toyota की EV एंट्री, जानें Urban Cruiser Ebella में क्या है खास?
VinFast VF6 And VF7 Safety Rating: भारत में कार खरीदते समय अब ग्राहक सिर्फ फीचर्स और माइलेज ही नहीं, बल्कि सेफ्टी को भी सबसे ऊपर रख रहे हैं. इसी मोर्चे पर VinFast ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. कंपनी की दो इलेक्ट्रिक SUVs VF6 और VF7 ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल कर ली है. यह नतीजे साफ दिखाते हैं कि VinFast भारतीय बाजार में सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं कर रही है.
VinFast VF7 को मिली 5-स्टार रेटिंग
VinFast VF7 ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 32 में से 28.54 अंक हासिल किए हैं. वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस SUV को 49 में से 45.25 अंक मिले हैं. यह दो-रो SUV है, जिसे 2025 में टेस्ट किया गया था और इसके नतीजे 2026 में आधिकारिक तौर पर जारी किए गए हैं. टेस्ट के समय इसका ग्रॉस व्हीकल वेट 2,493 किलोग्राम था.
VF7 के एडल्ट सेफ्टी टेस्ट की पूरी डिटेल
एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी टेस्ट में VF7 ने फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 12.54 अंक हासिल किए. साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसे पूरे 16 में से 16 अंक मिले. वहीं साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट को ‘OK’ रेटिंग दी गई, जो साइड से टक्कर के दौरान अच्छी सुरक्षा का संकेत है.
VF7 में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो VinFast VF7 में फ्रंट एयरबैग्स, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर स्टैंडर्ड तौर पर दिए गए हैं. इसके अलावा साइड चेस्ट, साइड पेल्विस और कर्टेन एयरबैग्स भी मिलते हैं. ESC, पैदल यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिए दूसरी पंक्ति की आउटबोर्ड सीट्स पर ISOFIX एंकर दिए गए हैं और फ्रंट पैसेंजर सीट में ऑटोमैटिक एयरबैग कट-ऑफ स्विच भी मौजूद है.
VF7 में चाइल्ड सेफ्टी का भरोसा
चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में VF7 ने डायनामिक टेस्ट में 24 में से 23.25 अंक, CRS इंस्टॉलेशन में पूरे 12 में से 12 अंक और व्हीकल असेसमेंट में 13 में से 10 अंक हासिल किए. टेस्ट के दौरान 18 महीने और 3 साल के बच्चे के डमी के लिए रियरवर्ड-फेसिंग i-Size कंपैटिबल चाइल्ड सीट्स का इस्तेमाल किया गया था. यही वजह है कि इसे फैमिली कार के तौर पर भी मजबूत माना जा रहा है.
किन VF7 वेरिएंट्स को मिली 5-स्टार रेटिंग
VF7 की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग Earth, Wind, Wind Infinity, Sky और Sky Infinity वेरिएंट्स पर लागू होती है.
VinFast VF6 ने भी सेफ्टी में मारी बाजी
VinFast VF6 ने भी Bharat NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इस SUV को 32 में से 27.13 अंक मिले हैं, जबकि चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसे 49 में से 44.41 अंक हासिल हुए हैं. यह भी एक दो-रो SUV है, जिसका टेस्ट 2025 में किया गया था और नतीजे 2026 में जारी हुए. क्रैश टेस्ट के दौरान इसका वजन 2,252 किलोग्राम दर्ज किया गया.
VF6 के एडल्ट सेफ्टी टेस्ट रिजल्ट
एडल्ट सेफ्टी टेस्ट में VF6 ने फ्रंटल ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 11.13 अंक हासिल किए. साइड मूवेबल डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट में इसे पूरे 16 में से 16 अंक मिले. साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट को भी ‘OK’ रेटिंग दी गई, जो संतोषजनक साइड सेफ्टी को दर्शाता है.
VF6 के स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स
VF6 में फ्रंट एयरबैग्स, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर और लोड लिमिटर के साथ-साथ साइड चेस्ट, साइड पेल्विस और कर्टेन एयरबैग्स दिए गए हैं. ESC, पैदल यात्रियों की सुरक्षा सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिए इसमें भी दूसरी पंक्ति की आउटबोर्ड सीट्स पर ISOFIX एंकर और फ्रंट पैसेंजर सीट के लिए ऑटोमैटिक एयरबैग कट-ऑफ स्विच दिया गया है.
VF6 में चाइल्ड सेफ्टी
चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी टेस्ट में VF6 ने डायनामिक टेस्ट में 24 में से 22.41 अंक, CRS इंस्टॉलेशन में पूरे 12 में से 12 अंक और व्हीकल असेसमेंट में 13 में से 10 अंक हासिल किए. इसमें भी 18 महीने और 3 साल के बच्चे के लिए रियरवर्ड-फेसिंग चाइल्ड सीट्स का इस्तेमाल किया गया था, जिससे इसकी फैमिली-फ्रेंडली सेफ्टी साबित होती है.
किन VF6 वेरिएंट्स को मिली 5-स्टार रेटिंग
VF6 की 5-स्टार Bharat NCAP रेटिंग Earth, Wind और Wind Infinity वेरिएंट्स पर लागू होती है. इसका सेफ्टी असेसमेंट नवंबर 2025 में किया गया था.
ये भी पढ़ें- Maruti e Vitara को टक्कर देने Toyota की EV एंट्री, जानें Urban Cruiser Ebella में क्या है खास?