Vehicle Sales in India: देश में अप्रैल 2023 में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में मामूली गिरावट आई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के ताजा आंकड़ों से यह तथ्य सामने आया है। फाडा के मुताबिक अप्रैल 2022 में यात्री वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 2,86,539 यूनिट्स थी। जबकि अप्रैल 2023 में यह 2,82,674 यूनिट्स रही।
नए नियमों के कारण बदलाव
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, “यात्री वाहन खंड, जिसने FY23 में रिकॉर्ड बिक्री हासिल की वह अप्रैल में धीमा हो गया। उन्होंने कहा कि यह मुख्य रूप से पिछले साल के हाई बेस और OBD 2A (ओबीडी 2ए) मानदंडों के कारण है।
और पढ़िए –KTM 890 SMT: स्पीड के दीवानों की बाइक KTM का नया वर्जन 890 SMT लॉन्च, जानें कीमत
यह रहे बिक्री के आंकड़ें
फाडा अध्यक्ष के मुताबिक मार्च में वाहन की कीमत में बढ़ोतरी और एडवांस खरीद हुई।” अप्रैल में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण 7 प्रतिशत घटकर 12,29,911 यूनिट्स रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 13,26,773 यूनिट्स था।
और पढ़िए –ये हैं देश की सबसे सस्ती 5 बाइक, माइलेज में भी जेब पर नहीं पड़ती भारी, जानें डिटेल्स
डिमांड कमजोर बनी हुई है
अध्यक्ष ने आगे कहा कि बिक्री में गिरावट का कारण ओबीडी 2ए शिफ्ट, बेमौसम बारिश और मार्च में पूर्व खरीदारी के कारण सीमित आपूर्ति को माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि दोपहिया मोटरसाइकिल सेगमेंट में मांग कमजोर बनी हुई है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By